scriptCG News: ट्रांसफर कराने की धमकी, भाजपा नेता पर जुर्म दर्ज, दो सिपाही लाइन अटैच | Threat of transfer, crime registered against BJP leader | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: ट्रांसफर कराने की धमकी, भाजपा नेता पर जुर्म दर्ज, दो सिपाही लाइन अटैच

CG News: कार से शराब बरामद होने के बाद भी प्रकरण दर्ज नहीं करने पर दो सिपाहियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। वहीं सिपाहियों पर हुई कार्रवाई से पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

राजनंदगांवFeb 27, 2025 / 02:50 pm

Love Sonkar

CG News: ट्रांसफर कराने की धमकी, भाजपा नेता पर जुर्म दर्ज, दो सिपाही लाइन अटैच
CG News: चुनाव के लिए शराब ले जाते समय रोके जाने पर धौंस दिखाकर सिपाहियों से गाली-गलौज करने के मामले में पुलिस ने आखिरकार भाजपा के पूर्व पार्षद दीपक चौहान पर एफआईआर दर्ज कर ली है। सरकारी काम में बाधा डालने व गाली-गलौज करने का अपराध दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: Nikay Chunav Results 2025: अविभाजित सरगुजा के 1 निगम, 2 नपा व 7 नगर पंचायत में भाजपा का कब्जा, जबकि 1 नपा व 2 नपं में कांग्रेस की जीत

वहीं कार से शराब बरामद होने के बाद भी प्रकरण दर्ज नहीं करने पर दो सिपाहियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। वहीं सिपाहियों पर हुई कार्रवाई से पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। खबर है कि सिपाहियों ने किसी अफसर के कॉल आने पर प्रकरण नहीं बनाया।
दो दिन पहले सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें भाजपा नेता व पूर्व पार्षद दीपक चौहान की कार से पुलिस टीम शराब बरामद करती हुई नजर आ रही थी। बावजूद इसके थाने में कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुई थी। वीडियो में दीपक तलाशी लेने वाले पुलिस जवानों को धमका रहे थे कि अगर कार्रवाई होगी तो अच्छा नहीं होगा।

कार को शराब सहित रवाना किया

पुलिस के अनुसार सुकुलदैहान पुलिस ने दीपक चौहान के कार को धनगांव क्रॉसिंग के पास पकड़ा था। इस दौरान वाहन की जांच करने पर डिक्की पर लगभग 3 पेटी शराब थी। चालक ने वाहन मालिक दीपक चौहान को दिया था। दीपक मौके पर पहुंच सिपाहियों से गाली गलौज कर ट्रांसफर करवा देने की धमकी दे रहे थे।

आईजी के निर्देश पर केस दर्ज हुआ

भाजपा नेताओं के दबाव में पुलिस द्वारा दबंगई दिखाने वाले व शराब ले जाने वाले पर कार्रवाई नहीं होने के मामले में आईजी दीपक झा ने गंभीरता दिखाई। कार्रवाई करने कहा। आईजी के निर्देश बाद सुकुलदैहान चौकी में सरकारी काम में बाधा डालने व गाली-गलौज करने के मामले में धारा 221, 296 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: ट्रांसफर कराने की धमकी, भाजपा नेता पर जुर्म दर्ज, दो सिपाही लाइन अटैच

ट्रेंडिंग वीडियो