यह भी पढ़ें:
Real State के नाम धोखाधड़ी! करोड़पति का सपना दिखाकर लूटा करोड़ों.. आरोपी गिरफ्तार शिकायत में प्रार्थी तरुण कुमार ने बताया कि 10 अप्रैल को वह दीवानपारा स्थित रिजवान जमाल के घर से पुट्ठा लोड करवाकर छोटे भाई संदीप कुमार सोनी को साथ लेकर रेलवे स्टेशन
राजनादगांव गया। वहां से वह भाठापारा से आ रहे बड़ी माँ के बेटे राहुल सोनी व उसके दोस्त टिल्लू मरजन को रेलवे स्टेशन से लेकर ऑटो में अपने घर बरगाही जा रहा था।
रास्ते में पुराना ढाबा के पास आरोपी पुरूषोत्तम साहू ऊर्फ जादू, नितिन साहू, राहुल सिंग, आदित्य एवं दादा आए और उसके ऑटो के आगे कार को अड़ाकर सभी को जबरदस्ती कार में डालकर एबीस फैक्ट्री के आगे एक मकान में ले गए। जहां आरोपियों ने मारपीट कर मोबाइल व जेब में रखे नकदी 4000 रुपए को लूट कर उसके परिजन से 20 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। शिकायत पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 415, 126, 140, 296, 308, 310, व 351 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।