पाइपलाइन में लीकेज, पानी का अभाव
बस्ती के निवासी निर्भय सिंह, गणपत सिंह और भगवत सिंह ने बताया कि उन्होंने कई बार पेयजल संविदा कर्मियों से इस समस्या का समाधान कराने की गुजारिश की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बस्ती की महिलाएं, जो आमतौर पर पानी भरने के लिए बाहर जाती हैं, इस समस्या से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। जब समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो बस्ती की महिलाओं ने निर्णय लिया और तहसीलदार के नाम ज्ञापन तैयार कर तहसील कार्यालय भेज दिया। ज्ञापन सौंपने वाली महिलाओं में देव कुंवर, मीनू कुंवर, राधा कुंवर, सोनू और मंजू कुंवर शामिल थीं, जिन्होंने तहसील कार्मिक मोती सिंह से इस समस्या के समाधान की मांग की। महिलाओं का कहना था कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो उन्हें और भी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
नलों में पानी नहीं आया तो करेंगे आंदोलन
बस्तीवासियों का कहना है कि अगर जल्द ही नलों में पानी नहीं आया तो वे आंदोलन करेंगे। तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपने के बाद अब बस्तीवासियों को प्रशासन से समाधान की उम्मीद है, ताकि उनकी दैनिक जरूरतें पूरी हो सकें और उनका जीवन सामान्य हो सके।