scriptRajasthan Rain: राजस्थान में यहां हुई मूसलाधार, सड़कें बनीं दरिया | Devgarh witnessed torrential rains, roads turned into rivers, 23 mm rain recorded | Patrika News
राजसमंद

Rajasthan Rain: राजस्थान में यहां हुई मूसलाधार, सड़कें बनीं दरिया

नगर में भीषण गर्मी के बीच पिछले तीन-चार दिनों से बदले मौसम के तहत बुधवार को भी सुबह से ही काले घने बादल छाए रहे और मौसम में ठंडा बना रहा

राजसमंदMay 08, 2025 / 01:43 pm

Madhusudan Sharma

Heavy Rain

Heavy Rain

देवगढ़. नगर में भीषण गर्मी के बीच पिछले तीन-चार दिनों से बदले मौसम के तहत बुधवार को भी सुबह से ही काले घने बादल छाए रहे और मौसम में ठंडा बना रहा। इसके बाद दोपहर करीब सवा 12 बजे एकाएक हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मूसलाधार में बदल गई।
करीब एक घंटे तक चली मूसलाधार बारिश से नगर के मुख्य बाजार, मारू दरवाजा, सूरज दरवाजा की सड़कें दरिया बन गई और नाले-नालियों में बारिश का पानी उफनकर बाहर आ गया। आसपास के क्षेत्रोंं के छोटे-बड़े खड्डों में पानी भर गया। इसके बाद दोपहर में 2.30 बजे से पुनः बारिश शुरू हो गई और 15-20 मिनट तक चलती रही।
पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। वहीं, शाम करीब 4.05 बजे कुछ समय के लिए बादलों की ओर से सूर्य देवता ने दर्शन दिए और हल्की धूप निकली, जिसके बाद फिर से बादल छा गए। बारिश के बाद मौसम एकदम खुशनुमा हो गया, जिससे एसी और कूलर तो दूर लोगों को पंखे भी बंद करने पड़ गए।

Hindi News / Rajsamand / Rajasthan Rain: राजस्थान में यहां हुई मूसलाधार, सड़कें बनीं दरिया

ट्रेंडिंग वीडियो