जैसे ही शादी के पंडाल में पुलिस की गाड़ियाँ पहुंचीं, लोग पहले हैरान रह गए, लेकिन जब देखा कि जवानों के हाथों में उपहार और मिठास भरी मुस्कान है, तो माहौल तालियों और नम आंखों में बदल गया। पुलिस ने दुल्हन की आरती उतारी, आशीर्वाद दिया और अपने कंधों पर एक और जिम्मेदारी निभाई-एक भाई की।
ये पुलिसकर्मी रहे मौजूद
इस मौके परस दौरान सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर लाल, हेड कांस्टेबल रघुवीर सिंह सौदा, दिनेश कुमार, नरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, समर्थि लाल मीणा, आसूचना अधिकारी रंगलाल, रामलाल, श्रवण कुमार, तेजपाल सिंह, माया मीणा, सांवरमल, सुरेश, मुकेश सहित तमाम स्टाफ के साथ दिवेर थाने पर पूर्व में तैनात पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। खुशबू के परिवार ने सभी पुलिसकर्मियों का तिलक कर भावपूर्ण स्वागत किया।