scriptदिवेर थानेदार बने भाई, सिपाही बने ससुराल पक्ष वाले, भर दिया बेटी का मायरा | Patrika News
राजसमंद

दिवेर थानेदार बने भाई, सिपाही बने ससुराल पक्ष वाले, भर दिया बेटी का मायरा

दिवेर से एक दिल छू लेने वाली खबर सामने आई है, जहां पुलिस के जवानों ने वर्दी के साथ-साथ अपने दिल का फर्ज भी निभाया।

राजसमंदMay 08, 2025 / 07:55 pm

Madhusudan Sharma

Deogarh Police News

देवगढ़. दिवेर से एक दिल छू लेने वाली खबर सामने आई है, जहां पुलिस के जवानों ने वर्दी के साथ-साथ अपने दिल का फर्ज भी निभाया। यहां दिवेर पुलिस थाने की पूरी टीम ने एक लांगरी (थाने में खाना बनाने वाले) की बेटी की शादी में भाई बनकर मायरा भरकर इस दिन को यादगार बना दिया। भंवरसिंह चौहान, जो पिछले 30 सालों से दिवेर थाने में भोजन की सेवा दे रहे हैं, उनकी बेटी खुशबू की शादी में पुलिसवालों ने ऐसा साथ निभाया कि देखने वाले भावुक हो उठे। थानाधिकारी भवानी शंकर की अगुवाई में सभी पुलिसकर्मी शादी समारोह में पहुंचे, लेकिन जब उन्होंने मायरे की रस्म निभाई, तो पूरा माहौल कुछ पल के लिए ठहर गया। पुलिसवालों ने मायरे में 61 हजार रुपए नकद, चांदी की पायजेब, दुल्हन के वस्त्र, और ढेर सारे तोहफे देकर साबित किया कि पुलिस सिर्फ कानून की रक्षक नहीं, समाज की संवेदनशील साथी भी है।
जैसे ही शादी के पंडाल में पुलिस की गाड़ियाँ पहुंचीं, लोग पहले हैरान रह गए, लेकिन जब देखा कि जवानों के हाथों में उपहार और मिठास भरी मुस्कान है, तो माहौल तालियों और नम आंखों में बदल गया। पुलिस ने दुल्हन की आरती उतारी, आशीर्वाद दिया और अपने कंधों पर एक और जिम्मेदारी निभाई-एक भाई की।

ये पुलिसकर्मी रहे मौजूद

इस मौके परस दौरान सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर लाल, हेड कांस्टेबल रघुवीर सिंह सौदा, दिनेश कुमार, नरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, समर्थि लाल मीणा, आसूचना अधिकारी रंगलाल, रामलाल, श्रवण कुमार, तेजपाल सिंह, माया मीणा, सांवरमल, सुरेश, मुकेश सहित तमाम स्टाफ के साथ दिवेर थाने पर पूर्व में तैनात पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। खुशबू के परिवार ने सभी पुलिसकर्मियों का तिलक कर भावपूर्ण स्वागत किया।

Hindi News / Rajsamand / दिवेर थानेदार बने भाई, सिपाही बने ससुराल पक्ष वाले, भर दिया बेटी का मायरा

ट्रेंडिंग वीडियो