scriptहरी गणगौर : शाही ठाट-बाट से निकली गणगौर की सवारी, चहुंओर हरी आभा आई नजर | Patrika News
राजसमंद

हरी गणगौर : शाही ठाट-बाट से निकली गणगौर की सवारी, चहुंओर हरी आभा आई नजर

जिला मुख्यालय पर पांच दिवसीय गणगौर महोत्सव के तहत हरी गणगौर की सवारी निकाली गई। सवारी में ईसर-गणगौर के साथ ही पूरा शहर और शोभायात्रा में शामिल लोग भी हरे वस्त्र पहने नजर आए

राजसमंदApr 02, 2025 / 11:27 am

himanshu dhawal

राजसमन्द. नगर परिषद की ओर से आयोजित गणगौर महोत्सव के तहत तीसरे दिन मंगलवार को हरी गणगौर के उत्सव में परंपरागत रूप से पूरे ठाठ-बाट से जब सवारी निकली तो पूरा क्षेत्र हरी आभा में रंगा नजर आया। बैंड की मधुर धुनों पर बालिकाओं का भक्ति नृत्य और बलशाली हनुमान की झांकी के चलते शहर जयकारों से गूंज उठा। सवारी परंपरागत रूप से शाम करीब पांच बजे बाद पुष्टि मार्ग की तृतीय पीठ प्रभु श्री द्वारकाधीश मंदिर प्रांगण से रवाना हुई। इसमें हरी गणगौर का उत्सव होने से ईसरजी और गणगौर माता तो हरे रंग के वस्त्र धारण करवाए गए और शृंगार में भी हरे रंग को ही प्रमुखता दी गई। प्रभु श्री द्वारकाधीश जी की छवि भी हरे रंग की आभा में ही समाहित थी। सवारी मंदिर के गोवर्धन चौक से पूंछरी के लोटा की हूक बोल मेरे प्यारे, गिरिराज धरण की जय आदि के गगनभेदी जयघोषों के साथ धीरे-धीरे आगे बढऩे लगी। सवारी में मंदिर से निशान लिए घुड़सवार, फौज पलटन आदि भी हरे रंग में सजी हुई थी। वहीं, कच्छी घोड़ी कलाकारों के ग्रुप सवारी में नृत्य के साथ ही करतब दिखाते हुए आगे बढ़ रहे थे। सवारी में शामिल हनुमानजी का स्वरूप धरने वाले कलाकार ने भी लोगों को खूब आकर्षित किया। इसके साथ ही राज्य एवं देश के विभिन्न हिस्सों से आए लोक कलाकारों ने भी श्रद्धालुओं का भरपूर मनोरंजन किया। जालोर से आई ढोल पार्टी ने आज भी हरे रंग की आभा में सजे श्रद्धालुओं को अपने विशेष अंदाज में बजाए गए ढोल पर झूमने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं, भूतों की शिव बारात में शामिल कलाकारों ने अपनी विशेष प्रस्तुतियोंं से लोगों को खासा आकर्षित किया। श्रद्धालुओं ने पूरे मार्ग में जगह-जगह पर सवारी पर पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। सवारी के दौरान नगर परिषद सभापति अशोक टांक, उप सभापति चुन्नीलाल पंचोली, नेता प्रतिपक्ष हिम्मत कुमावत, आयुक्त ब्रजेश रॉय, पार्षद हेमन्त रजक, दीपक कुमार जैन, तरूणा कुमावत, राजकुमारी पालीवाल, दीपिका कुमावत, हिमानी नंदवाना, सुमित्रा देवी नंदवाना, पुष्पा पोरवाड़, शालिनी कच्छावा, मोनिका खटीक आदि के साथ कई पार्षद एवं बड़ी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि एवं नगरवासी भी हरे रंग की आभा में ही सजकर साथ चल रहे थे।

यह झाकियां रही आकर्षण का केन्द्र

हरी गणगौर की सवारी में बाहुबली बालाजी के साथ वानर सेना की झांकी ने लोगों का मन मोह लिया। इसके साथ ही भगवान श्री विष्णु और माता लक्ष्मीजी, मां कालिका और उनका दरबार, युगल स्वरूप श्री राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती एवं अयोध्या नरेश प्रभु राम दरबार की झांकी से सवारी के पूरे मार्ग का वातावण भक्तिमय हो गया।

Hindi News / Rajsamand / हरी गणगौर : शाही ठाट-बाट से निकली गणगौर की सवारी, चहुंओर हरी आभा आई नजर

ट्रेंडिंग वीडियो