यहां से गुजरी सवारी, पुष्पवर्षा से स्वागत
सवारी प्रभु श्री द्वारकाधीश मंदिर से रवाना होकर परंपरात मार्ग रेती मोहल्ला, बड़ा दरवाजा, सुखपाल छतरी, नया बाजार, पुराना बस स्टैण्ड, चौपाटी एवं जेके मोड़ से होते हुए रंग-बिरंगी आकर्षक रोशनी से लकदक मेला प्रांगण बालकृष्ण स्टेडियम पहुंची। स्टेडियम में पहुंचने के बाद श्रद्धालु महिलाओं ने गणगौर की प्रतिमाओं को वहां विराजित कर उनकी पूजा कर झाले दिए। मंच पर बिराजित प्रभु द्वारकाधीश की पूजा अर्चना की गई।
सवारी में यह रहे शामिल
सवारी में विधायक दीप्ति माहेश्वरी, नगर परिषद सभापति अशोक टांक, उप सभापति चुन्नीलाल पंचोली, आयुक्त ब्रजेश रॉय, पार्षद हेमन्त रजक, हेमन्त गुर्जर, दीपक कुमार जैन, तरूणा कुमावत, राजकुमारी पालीवाल, राजकुमारी पालीवाल, दीपिका कुमावत, हिमानी नंदवाना, सुमित्रा देवी नंदवाना, पुष्पा पोरवाड़, शालिनी कच्छावा आदि के साथ कई पार्षद एवं बड़ी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि एवं नगरवासी साथ चल रहे थे।
मेले में उमड़ी भीड़
चूंदड़ी गणगौर की पहली सवारी के दिन ही मेला ग्राउण्ड में भीड़ उमड़ी। मेलार्थियों ने यहां मनोरंजन के साधनों डोलर, चकरी, झूल में झूलने का तो भरपूर आनंद लिया। वहीं यहां लगी चाट-पकौड़ी की स्टॉल, कुल्फी आइसक्रीम आदि का भी स्वाद लिया।