scriptRajsamand News : कठपुतली का खेल दिखाने वालों ने की हत्या, एक महिला सहित तीन गिरफ्तार…पढ़े पूरा मामला | Puppet show performers killed an old woman, three including a woman arrested… read the full case | Patrika News
राजसमंद

Rajsamand News : कठपुतली का खेल दिखाने वालों ने की हत्या, एक महिला सहित तीन गिरफ्तार…पढ़े पूरा मामला

राजसमंद जिले के रेलमगरा थाना क्षेत्र स्थित मदारा गांव में करीब 9 माह पहले घर के बाहर सो रही महिला की हत्या करने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

राजसमंदFeb 11, 2025 / 10:55 am

himanshu dhawal

रेलमगरा. थाना क्षेत्र के मदारा गांव में करीब 9 माह पूर्व घर में सो रही महिला की गला घोंटकर हत्या की वारदात का पुलिस ने ने खुलासा करते हुए मामले में क महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वृताधिकारी दिनेशचंद्र सुखवाल ने बताया कि 20 मई 2024 को मदारा निवासी देवेन्द्र वैष्णव ने पुलिस में प्रकरण दर्ज करा बताया कि 19 मई की रात्रि को करीब सवा दो बजे मकान के भीतर ग्लास गिरने की आवाज सुनकर प्रार्थी की मां नींद से जाग गई। उन्होंने घर का दरवाजा खुला पाया तो वह प्रार्थी की दादी के कमरे की ओर जाकर देखने लगी तो अज्ञात बदमाश नींद में सो रही शायरी देवी के गले से सोने के जेवर उतार रहा था और दूसरा युवक उसका गला दबाए हुए था। प्रार्थी की मां को सामने देख अज्ञात बदमाश मौके से भाग छूटे और बाद में परिवारजनों ने शायरी बाई को जाकर देखा तो वह मृत अवस्था पाई गई थी। प्रार्थी ने अज्ञात बदमाशों द्वारा उसकी दादी की हत्या कर सोने के रामनामी, मांदलिया, कान के टॉप्स आदि चुराने का प्रकरण दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले को लेकर विभिन्न दल गठित कर हत्या के आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास किए,, लेकिन लंबे समय तक कोई सुराग नहीं लग पाए। इसके बाद पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए एक बार फिर से प्रयास शुरू किए और दल बनाकर विभिन्न तरिकों से हत्या से जुड़े पहलुओं की बारिकी से जांच की तो हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पुलिस ने हत्या के आरोप में राजनगर थाना क्षेत्र के पीपरड़ा निवासी रतनलाल नट (31), जबरू नट (38) एवं कोयल नट (25) को गिरफ्तार किया है।

ऐसे दिया हत्या की वारदात को अंजाम

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मई माह में उनके डेरे मदारा गांव में ही लगाए हुए थे और दिन के समय महिला कोयल भीख मांगने के बहाने मदारा गांव के मंदिर के समीप स्थित मकान के वहां पहुंची और घर के बाहर बैठी वृद्धा शायरीबाई को बातों में लगाकर उसके परिवार की स्थिति की जानकारी ले ली और बाद में घर के पिछवाड़े की रैकी करते हुए मकान के भीतर प्रवेश करने के रास्ते को चिन्हित कर लिया। योजना की जानकारी लेने के बाद आरोपी 19 मई की रात को उक्त मकान पर पहुंच गए और चिन्हित रास्ते से भीतर प्रवेश भी कर गए। घर के भीतर सो रही शायरीबाई के जेवर उतारने का प्रयास करने के दौरान ग्लास गिर जाने से परिवार के अन्य सदस्यों की जाग हो जाने के डर से आरोपियों ने शायरी बाई का गला दबा दिया, जिससे कि वह चिल्ला नहीं सके।

घटना के बाद ऐसे भागे आरोपी

बताया कि वारदात के दौरान जाग हो जाने से महिला का गला दबाना पड़ा। बाद में सभी आरोपी डेरा लेकर पैदल ही गांव से रवाना हो गए, जो पुलिस एवं अन्य लोगों से बचते हुए थामला तक पैदल जा पहुंचे। कुछ दिनों तक इधर-उधर छीपने के बाद पुलिस के हाथ आरोपियों तक पहुंचे और पुलिस पीपरड़ा पहुंची, लेकिन इस दौरान आरोपियों ने भागने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस ने पीछा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ करने पर आरोपियों ने वारदान करना कबूल किया।

कठपुतली प्रदर्शन और भीख मांगने के बहाने लेते थे टोह

पुलिस गिरफ्त में आए सभी आरोपी एक ही परिवार के सदस्य हैं। वे अलग-अलग गांवों में अपने डेरे डालकर कठपुतली का खेल दिखाने का कार्य करने के साथ भीख मांगने का कार्य करते थे। आरोपी रतनलाल की पत्नी कोयल डेरे से निकल कर नजदीकी गांवों में भीख मांगने पहुंच जाती और सूने पड़े मकानों के साथ छोटे परिवारों के घरों को चिन्हित करने का कार्य करती थी। आरोपी महिला चिन्हित मकान के भीतर घूसने एवं वारदात को अंजाम देने की साजिश रचकर अन्य सदस्यों को अवगत करा देती और उसके अनुरूप अन्य लोग मौके पर जाकर वारदात को अंजाम देते थे।

पुलिस दल में ये थे शामिल

आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए गठित किए गए पुलिस दल में थाना अधिकारी सोनाली शर्मा, सहायक उप निरीक्षक जगदीशचंद्र, हेड कॉन्स्टेबल महिपाल सिंह, खींवराज, विजयसिंह, शंभूप्रताप सिंह, महिला हेड कॉन्स्टेबल कैलाश, कॉन्स्टेबल पुष्पेन्द्रसिंह, शक्तिसिंह, चेतराम, इन्द्र चोयल, ओमप्रकाश शामिल थे।

Hindi News / Rajsamand / Rajsamand News : कठपुतली का खेल दिखाने वालों ने की हत्या, एक महिला सहित तीन गिरफ्तार…पढ़े पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो