यहां लगेंगे कैमरे
सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के अनुसार सर्वाधिक कैमरे आमेट में लगाए जाएंगे। इसी प्रकार नाथद्वारा में 13, रेलगमरा में 08, खमनोर में 35, देलवाड़ा 03, कुंवारिया में 14, कांकरोली में 9, राजनगर में 6, चारभुजा में 4, केलवा में 3, आमेट में 49, देवगढ़ में 4, भीम में 2 और दिवेर में 5 कैमरे लगाए जाएंगे।
बेखौफ होकर आ जा सकेंगी बेटियां
स्कूल, कॉलेज जाने वाली बेटियों के साथ रास्ते में छेड़छाड़ व अभद्रता जैसी घटनाएं बढ़ रही है। इसके कारण कई क्षेत्रों में बेटियां असुक्षित महसूस करती है। राज्य सरकार ने बेटियों को सुरक्षा मुहैय्या कराने के लिए लाडली सुरक्षा योजना प्रारंभ की है। इसके तहत स्कूल और कॉलेजों के बाहर और आस-पास के क्षेत्रों में मुख्यतय कैमरे लगाए जाएंगे। इस योजना के तहत जिला मुख्यालय से लेकर ब्लॉक लेवल तक कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए काम भी शुरू हो गया है। इन कैमरों की कमान संबंधित पुलिस थानों के पास होगी। वहां से लाइव देखकर बेटियों के साथ अभद्रता आदि करने वालों मनचलों पर तुरंत कार्रवाई होगी। इससे अपराधों पर भी लगाम लगेंगी।
जिला मुख्यालय पर 217 कैमरे लगे
जिला मुख्यालय पर 217 कैमरे लगे हुए हैं। इसमें से 214 कैमरे लाइव है, जो पुलिस के कन्ट्रोल रूम में लाइव दिखाई देते हैं। इसके अलावा तीन कैमरों में एसडी कार्ड लगे हुए हैं। कैमरों के लगने से चोरी के मामलों में कुछ हद तक कमी आई है। वहीं कोई घटना होने पर आरोपियों को पकडऩे में भी मददगार साबित हो रहे हैं। ऐसे में जिले में अब 175 कैमरे और लगने से पुलिस को मजबूती मिलेगी और मनचलों पर लगाम लगेगी।
लाडली योजना में लगेंगे कैमरे, काम जारी
जिले में लाडली योजना के तहत 175 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए नींव और पोल आदि लगाने का कार्य जारी है। इसके बाद कैमरे आदि लगाए जाएंगे।