कौन सी हैं ये योजनाएं और क्या होगा इनका असर?
बाघेरी-चिकलवास पुनर्गठन पेयजल परियोजना लागत – 133 करोड़ रुपएशुरुआत – 28 जुलाई 2021
समाप्ति लक्ष्य – 30 जून 2025
महत्व – यह सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण योजना है। इसके माध्यम से जिले के एक बड़े हिस्से में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। गर्मियों में जल संकट से जूझते गांवों को स्थायी राहत मिलेगी।
लागत – 9.27 करोड़ रुपए
शुरुआत – 25 मार्च 2024
समाप्ति लक्ष्य – 30 मई 2025
महत्व – दूरस्थ व पिछड़े इलाकों के लिए जीवनरेखा साबित होगी। यह योजना ऐसे इलाकों तक पानी पहुंचाएगी जहां वर्षों से महिलाएं कई किलोमीटर दूर से पानी ढो रही हैं।
लागत – 37 करोड़ रुपए
शुरुआत – 25 जून 2023
समाप्ति लक्ष्य – 31 दिसंबर 2025
महत्व – यह योजना सीधे तौर पर ग्रामीण परिवारों को लाभान्वित करेगी। छोटे गांवों और ढाणियों में पहली बार नियमित जलापूर्ति की उम्मीद जगी है।
इन योजनाओं के बाद क्या बदलेगा?
1- गर्मियों में जल संकट से राहत।2- ग्रामीण महिलाओं का बोझ कम होगा।
3- जलजनित बीमारियों पर रोक।
4- शिक्षा और स्वच्छता पर भी पड़ेगा सकारात्मक असर।
5- ग्रामीण जीवनस्तर में सुधार।
6- पेयजल के लिए ग्रामीणों को भटकने से मिलेगी राहत।