scriptदेवगढ़ में दूल्हे की अनूठी पहल: 2 लाख 11 हजार रुपए का टीका लौटाया, शगुन में लिया सिर्फ नारियल | Unique initiative of the groom in Devgarh: Returned the tilak of 2 lakh 11 thousand rupees, took only coconut as shagun | Patrika News
राजसमंद

देवगढ़ में दूल्हे की अनूठी पहल: 2 लाख 11 हजार रुपए का टीका लौटाया, शगुन में लिया सिर्फ नारियल

समाज में बदलाव की एक नई मिसाल सामने आई है, जहां एक समझदार और जागरूक युवा दूल्हे ने परंपराओं और कुरीतियों का विरोध करते हुए 2 लाख 11 हजार रुपए का टीका लौटाया

राजसमंदJan 21, 2025 / 08:02 pm

Madhusudan Sharma

Marriage News
राजसमंद. समाज में बदलाव की एक नई मिसाल सामने आई है, जहां एक समझदार और जागरूक युवा दूल्हे ने परंपराओं और कुरीतियों का विरोध करते हुए 2 लाख 11 हजार रुपए का टीका लौटाया और शगुन में केवल नारियल लिया। इस पहल ने न केवल परिवार और समाज को चौंकाया, बल्कि एक नई दिशा भी दिखाई कि कैसे युवा समाज में व्याप्त कुरीतियों का विरोध कर सकते हैं।

निमझर गांव में हुई अनोखी शादी

यह मामला देवगढ़ के समीप स्थित निमझर गांव की है, जहां मानी (मारवाड़) निवासी हिम्मत सिंह ने दौलत कंवर से विवाह किया। विवाह के दौरान, वधू पक्ष की ओर से दुल्हे को तोरण की रस्म के तहत 2 लाख 11 हजार रुपए टिके के रूप में दिए गए। लेकिन दूल्हे हिम्मत सिंह और उनके परिवार ने इस राशि को विनम्रता से लौटा दिया और शगुन के रूप में केवल नारियल लिया।

दूल्हे का संदेश

दूल्हे हिम्मत सिंह ने कहा, “आप अपनी अमूल्य बेटी दे रहे हैं, जो हमारे लिए सबसे बड़ा उपहार है। ये पैसे कोई मायने नहीं रखते, क्योंकि समाज में वास्तविक खुशी और रिश्तों की अहमियत पैसे से कहीं ज्यादा है।” उनका यह निर्णय समाज में बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

समाज और परिवार की सराहना

दूल्हे की इस पहल की समाज और परिवार के लोगों ने दिल से सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल एक कुरीति का विरोध है, बल्कि यह समाज में बदलाव की आवश्यकता को भी उजागर करता है।

Hindi News / Rajsamand / देवगढ़ में दूल्हे की अनूठी पहल: 2 लाख 11 हजार रुपए का टीका लौटाया, शगुन में लिया सिर्फ नारियल

ट्रेंडिंग वीडियो