गांव खोदालपुर में हुआ हादसा
घटना बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव खोदालपुर नई बस्ती की है। ग्रामीणों के अनुसार, गांव निवासी नजीर अहमद (55) का बेटा सलमान शुक्रवार शाम करीब सात बजे अपने घर के बाहर कार चलाने का अभ्यास कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसका नियंत्रण कार से हट गया और वाहन तेजी से आगे बढ़ते हुए घर के बाहर कुर्सी पर बैठे उसके पिता को जोरदार टक्कर मार बैठा।
गंभीर रूप से घायल हुए नजीर अहमद
हादसे में नजीर अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में परिजन उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कार्रवाई से बचते नजर आए परिजन
हैरानी की बात यह रही कि हादसे के बाद परिजन बिना किसी पुलिस कार्रवाई के शव को घर ले गए। वहीं, कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह ने मामले की जानकारी होने से इनकार किया।
गांव में शोक की लहर, सावधानी की जरूरत
इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि कार सीखने के लिए खुले स्थान का चयन किया जाना चाहिए था, जिससे इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके।