रामपुर जा रहे थे पिता-पुत्र, बीच रास्ते में हुआ हादसा
नगर के वार्ड नंबर 13 निवासी मोहम्मद अहमद (50) अपने बेटे कासिम के साथ किसी काम से रामपुर जा रहे थे। जब वे काशीपुर गांव के पास पहुंचे, तो सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मोहम्मद अहमद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हो गया।
हादसे के बाद मौके पर मचा हड़कंप
घटना के तुरंत बाद मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही थाना अजीम नगर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार को अपने कब्जे में ले लिया है, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। परिवार में छाया मातम
मोहम्मद अहमद की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। परिजन सदमे में हैं और रो-रोकर बुरा हाल है।