scriptयूपी के इस जिले में रोजे में होली का जश्न, मुस्लिमों ने कायम की मिसाल, फूलों संग खेली होली – UP Holi News | Holi is celebrated during fasting in district rampur of UP | Patrika News
रामपुर

यूपी के इस जिले में रोजे में होली का जश्न, मुस्लिमों ने कायम की मिसाल, फूलों संग खेली होली – UP Holi News

UP Holi News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में मुस्लिमों ने मिसाल कायम की है। गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल देते हुए रामपुर में मुस्लिम महासंघ ने अंबेडकर पार्क में फूलों की होली खेलकर सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल पेश की है।

रामपुरMar 10, 2025 / 06:40 pm

Mohd Danish

Holi is celebrated during fasting in district rampur of UP

UP Holi News: यूपी के इस जिले में रोजे में होली का जश्न, मुस्लिमों ने कायम की मिसाल..

UP Holi News In Hindi: रामपुर में भाईचारे की शानदार तस्वीरें सामने आईं हैं। यहां मुस्लिमों ने रोजा रखकर होली का जश्न मनाया। अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रमजान का रोजा रखकर सभी हिंदू भाई-बहनों के साथ होली का जश्न मनाया। इस दौरान सभी के चेहरे खिले रहे।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में भाजपा पार्षद ने युवक को मारी गोली, आनन-फानन में जिला अस्पताल में कराया भर्ती

होली रंगों, आनंद और एकता का प्रतीक

मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने कहा कि होली रंगों, आनंद और एकता का प्रतीक है। यह त्योहार हर साल खुशियां-सौहार्द की भावना लेकर आता है। उन्होंने कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। यह त्योहार लोगों के दिलों को उत्साह से भर देता है। इस अवसर पर उन्होंने सभी से आपसी प्रेम और एकता को मजबूत करने का निवेदन किया।

Hindi News / Rampur / यूपी के इस जिले में रोजे में होली का जश्न, मुस्लिमों ने कायम की मिसाल, फूलों संग खेली होली – UP Holi News

ट्रेंडिंग वीडियो