scriptयूपी के इस जिले में शादी समारोह से नाबालिग लड़की गायब, 13 दिन से तलाश जारी, पुलिस के हाथ खाली – Rampur News | Minor girl missing from wedding ceremony in the district in Rampur | Patrika News
रामपुर

यूपी के इस जिले में शादी समारोह से नाबालिग लड़की गायब, 13 दिन से तलाश जारी, पुलिस के हाथ खाली – Rampur News

Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। घटना 20 फरवरी की है। नाबालिग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपनी मां के मैरिज हॉल गई थी।

रामपुरMar 04, 2025 / 06:20 pm

Mohd Danish

Minor girl missing from wedding ceremony in the district in Rampur

Rampur News: यूपी के इस जिले में शादी समारोह से नाबालिग लड़की गायब..

Rampur News Today: एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, रामपुर के थाना शाहबाद इलाके में एक नाबालिग लड़की के अपहरण की घटना सामने आई है। यह मामला 20 फरवरी का है। जानकारी के अनुसार, उस समय नाबालिग शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपनी मां और भांजी के साथ शाहबाद के मैरिज हॉल गई थी।

नाबालिग के अपहरण का आरोप

परिवार में उस समय हड़कंप मच गया जब देर रात अचानक नाबालिग लड़की गायब हो गई। परिवार के लोगों ने नाबालिग की आसपास काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद परिवार के लोग कोतवाली पहुंचे। उन्होंने गांव के ही एक युवक गौतम उर्फ गौरव पर नाबालिग के अपहरण करने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें

सिगरेट लेने के बहाने दुकान पर आए बदमाश, महिला के गले से सोने की चेन छीनकर फरार, जांच में जुटी पुलिस

मामले की गंभीरता से हो रही जांच

पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। पिछले 13 दिनों से पुलिस नाबालिग लड़की और आरोपी युवक की तलाश में जुटी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। घटना के जल्द खुलासे के लिए पुलिस टीमें को लगाया गया है। पुलिस हर पहलु पर काम कर रही है।

Hindi News / Rampur / यूपी के इस जिले में शादी समारोह से नाबालिग लड़की गायब, 13 दिन से तलाश जारी, पुलिस के हाथ खाली – Rampur News

ट्रेंडिंग वीडियो