scriptमहिला सिपाहियों का छलका दर्द, बोलीं- TI अभद्र भाषा का करते हैं प्रयोग, एसपी ने बैठाई जांच – Rampur News | Rampur women constables pain spills over | Patrika News
रामपुर

महिला सिपाहियों का छलका दर्द, बोलीं- TI अभद्र भाषा का करते हैं प्रयोग, एसपी ने बैठाई जांच – Rampur News

Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में महिला सिपाहियों का दर्द छलका है। उन्होंने TI पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने की बात कही है। इस मामले में रामपुर एसपी ने जांच बैठाई है।

रामपुरFeb 28, 2025 / 05:00 pm

Mohd Danish

Rampur women constables pain spills over

Rampur News: महिला सिपाहियों का छलका दर्द, बोलीं- TI अभद्र भाषा का करते हैं प्रयोग..

Rampur News Today: एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, महिला सिपाहियों से अभद्रता के आरोप में ट्रैफिक इंस्पेक्टर (TI) के खिलाफ जांच शुरू की गई है। रामपुर एसपी ने सीओ शाहबाद और महिला थानाध्यक्ष की टीम बनाई है। जांच टीम महिला कांस्टेबलों के बयान दर्ज कर रही है।

महिला सिपाहियों का छलका दर्द

महिला सिपाहियों से अभद्रता करने के मामले में TI (ट्रैफिक इंस्पेक्टर) के खिलाफ जांच बैठ गई है। मामले में एसपी ने शाहबाद सीओ हर्षिता सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई है। कुछ दिन पहले 5 महिला सिपाही एसपी के सामने हाजिर हुई थीं। एसपी को प्रार्थनापत्र देते हुए उनका दर्द छलका था।

एसपी ने टीम की गठित

महिला सिपाहियों ने एसपी को बताया था कि TI उन्हें मानसिक रूप से परेशान करते हैं। उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। ड्यूटी प्वाइंट पर बाथरूम की सुविधा नहीं है तो वह इधर-उधर जाती हैं, तो इस पर भी टीआई आपत्ति जताते हैं। तो वहीं, मामले की जांच के लिए एसपी ने टीम गठित की है।

TI ने रखा अपना पक्ष

इस मामले में टीआई विजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रार्थनापत्र किसी के खिलाफ कोई भी दे सकता है। महिला कांस्टेबल की सुबह मैराथन में ड्यूटी लगा दी थी। शिकायत होने पर हमने एसपी को बताया था कि इमरजेंसी ड्यूटी लगा दी थी। अभद्र भाषा और अन्य आरोप गलत हैं।
यह भी पढ़ें

संभल जामा मस्जिद की साफ-सफाई के लिए हाईकोर्ट की अनुमति, रमजान से पहले मुस्लिम पक्ष को राहत

पूरे मामले की हो रही जांच

रामपुर एसपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि टीआई के विरुद्ध महिला कांस्टेबल ने शिकायत की है। प्रकरण को गंभीरता से लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Rampur / महिला सिपाहियों का छलका दर्द, बोलीं- TI अभद्र भाषा का करते हैं प्रयोग, एसपी ने बैठाई जांच – Rampur News

ट्रेंडिंग वीडियो