scriptSDM से साइबर फ्रॉड की कोशिश, बेहद अजीब है ठगी का ये तरीका, कोई और होता तो हो जाता शिकार | Cyber Fraud Attempt with jaora SDM Trilochan Gaur cheating method is very strange | Patrika News
रतलाम

SDM से साइबर फ्रॉड की कोशिश, बेहद अजीब है ठगी का ये तरीका, कोई और होता तो हो जाता शिकार

Cyber Fraud Attempt : साइबर ठगों के बुलंद हौसले, SDM से ही कर डाली धोखाधड़ी की कोशिश। सतर्कता ने एसडीएम त्रिलोचन गौड़ को ठगी का शिकार होने से बचाया।

रतलामJul 07, 2025 / 05:07 pm

Faiz

Cyber Fraud Attempt

साइबर जालसाजों के बुलंद हौसले (Photo Source- Patrika)

Cyber Fraud Attempt : पुलिस प्रशसन के तमाम प्रयासों के बावजूद सायबर ठगों के हौसले इतने बढ़ चुके हैं कि, अब वो आमजन तो छोड़िए प्रसासनिक अफसर तक को ठगने से पहले फंसने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। इसकी ताजा बानगी देखने को मिली मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जावरा विकासखंड से, जहां ठगों ने किसी और को नहीं बल्कि जावरा एसडीएम को ही ठगी का शिकार बनाने का प्रयास किया है। ठगों ने एसडीएम त्रिलोचन गौड़ से लड़की का शव हजारों किमी दूर पहुंचाने के नाम पर धोखाधड़ी का प्रयास कर दिया। हालांकि, एसडीएम गौड़ की सूझबूझ के चलते वो ठगी का शिकार होने से बच गए।
ठगी का ये तरीका आपको हैरान कर देगा, क्योंकि जालसाजों ने एसडीएम को अपना शिकार बनाने के लिए मृत लड़की का शव कहीं दूर ले जाने के नाम पर ठगी का प्रयास किया। पहले तो एसडीएम को लगा कि वास्तव में किसी जरुरतमंद को मदद की जरूरत है, लेकिन जब उन्होंने मृतक का नाम-पता, घटनास्थल आदि की जानकारी ली तो ठग सतर्क हो गया और आधे घंटे बाद शव के लिए आइस पैक के लिए 3 हजार देने की बात करने लगा। समय पर जानकारी निकलवाने और सतर्कता से ठग का ये प्रयास विफल हो गया। हालांकि ये मामला 23 जून का है। इसके बाद एसडीएम अवकाश पर चले गए थे और अब उन्होंने इसे मीडिया के सामने रखा है।

ये है मामला

जावरा एसडीएम त्रिलोचन गौड़ को बीते 23 जून को अनजान नंबर से कॉल आया। कॉलर ने कहा कि वो जीआरपी थाना बिलासपुर से आरक्षक बात कर रहा है। आपके क्षेत्र सरसी की एक लड़की हमारे क्षेत्र में ट्रेन दुर्घटना की शिकार होकर मौत हो गई है। इसकी मृत्यु होने पर इसकी डेड बॉडी को वहां तक भिजवाने के लिए हमें आपके यहां से सहायता की जरूरत होगी। इसे भेजने के लिए जो एम्बुलेंस भेजी जा रही है, उसमें डीजल डलवाने के लिए सहायता राशि आप वहां से किसी अधिनस्थ के जरिए भिजवा दें।
इसपर एसडीएम ने पूछा- पूरा मामला क्या है यह बताइए। साइबर फ्रॉड ने पूरा मामला बताया और कहा कि ये सरसी गांव की लड़की है। उसका नाम पूजा साहू है। ट्रेन से गिरकर उसकी मृत्यु हुई है। इसके परिवारजन सभी जगन्नाथ पुरी की रथ यात्रा पर गए हैं, उसके घर में कोई नहीं है। इसलिए मदद की जरूरत पड़ रही है। एसडीएम ने तहसीलदार संदीप इवने को नंबर देकर इसकी जानकारी निकालने को कहा तो उन्होंने तहसीलदार को भी वही जानकारी दी।

चौकी से पता चली सच्चाई

एसडीएम और तहसीलदार ने इसके बाद सरसी चौकी प्रभारी और पटवारी को गांव भेज कर वस्तु स्थिति की जानकारी जुटाई। लेकिन, गांव में न तो इस नाम की कोई लड़की रहा करती थी और न ही कोई परिवार। यही नहीं, इस पूरे गांव से कोई एक भी व्यक्ति जगन्नाथ पुरी की रथ यात्रा तक नहीं गया था। इस बात से ये स्पष्ट हो गया कि, ये किसी और का नहीं, बल्कि साइबर जालसाजों का कॉल है।

दोबारा कॉल कर मांगे साढ़े तीन हजार

एसडीएम गोड़ ने बताया कुछ देर बाद फ्रॉड का दोबारा कॉल आया। उसने कहा- हमने डीजल का इंतजाम तो थाने से ही कर लिया है, आप सिर्फ साढ़े तीन हजार रुपए हमें बॉडी के ऊपर रखने के लिए बर्फ के भिजवा दें, क्योंकि 800 किलोमीटर दूर इस बॉडी को भेजना है तो इसमें बर्फ नहीं होने के कारण बदबू आने लगेगी। इसपर अधिकारियों ने उसे बताया कि, हमने सरसी गांव में पता कर लिया है। उस गांव में ना तो ऐसी कोई लड़की रहा करती थी और न ही कोई परिवार। यहां तक की पूरे गांव से कोई भी जगन्नाथ पुरी यात्रा तक में नहीं गया। ये सुनते ही सामने वाले शख्स ने कॉल कट कर दिया।

तीसरी बार कॉल कर कहां की रतलाम में रहती है

फ्रॉड करने वाले व्यक्ति ने अधिकारी को तीसरी बार फिरफोन किया। इस बार उसने मृतका को रतलाम निवासी बताया। जालसाज ने फोन पर कहा कि, पहले वो युवती उसी गांव में रहती थी, लेकिन पिछले कुछ समय से वो रतलाम में शिफ्ट हो गई है। इसपर अधिकारियों ने कहा- आप हमें रतलाम का पता बता दे दें, हम वहां पता करवा लेंगे इससे वह फ्रॉड करने वाला डर गया और उसने फोन काट दिया। इसके बाद अधिकारियों ने बिलासपुर जीआरपी थाने के अधिकारी से फोन पर संपर्क किया तो पता चला कि, उस नाम का वहां कोई आरक्षक तक नहीं है। फिलहाल, एसडीएम की सूझबूझ से वो खुद ठगी का शिकार होने से बच गए।

Hindi News / Ratlam / SDM से साइबर फ्रॉड की कोशिश, बेहद अजीब है ठगी का ये तरीका, कोई और होता तो हो जाता शिकार

ट्रेंडिंग वीडियो