scriptयहां तेजी से फैल रहा डायरिया, अस्पतालों में पैर रखने की जगह नहीं, जानें लक्षण और सावधानी | Diarrhea spread rapidly in ratlam 71 patients admit in hospitals know its symptoms and precautions | Patrika News
रतलाम

यहां तेजी से फैल रहा डायरिया, अस्पतालों में पैर रखने की जगह नहीं, जानें लक्षण और सावधानी

Diarrhea Spread Rapidly : गर्मी के सितम के बीच जिले में डायरिया के 71 मरीज सामने आए। सबसे अधिक प्रकोप ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्र सैलाना और बाजना में देखा जा रहा।

रतलामApr 22, 2025 / 11:07 am

Faiz

Diarrhea Spread Rapidly
Diarrhea Spread Rapidly : मध्य प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। बात करें रतलाम जिले की तो यहां मौसम में बदलाव के साथ ही लोग बीमारियों की गिरफ्त में आने लगे हैं। गर्मी, दूषित खानपान, पेय पदार्थों, पानी के असर से उल्टी-दस्त, डायरिया के बीमार अस्पताल पहुंचने शुरू हो गए हैं। गर्मी में तेजी आने के साथ ही अस्पताल का आउटडोर 1400 को पार कर गया है। डॉक्टरों ने बदलते मौसम में खानपान से लेकर तेज धूप और गर्मी में एहतियात बरतने की सलाह दी है। आदिवासी क्षेत्र सैलाना व बाजना में इसका असर अधिक नजर आ रहा है।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, गर्मी की दस्तक से पहले आउटडोर में करीब 700 मरीज परामर्श के लिए पहुंच रहे थे। तापमान में बढ़ोतरी, दूषित पानी की शिकायतों, गर्मी से खराब भोजन, अन्य खाद्य सामग्री का उपयोग, धूप में बिना बचाव के निकलना, पानी नहीं पीना, मच्छरों के प्रकोप के चलते मरीजों की संया में एकदम से बढ़ोतरी हुई है।
यह भी पढ़ें- पैसों का लेनदेन करते वक्त सावधान! बाजार में आ गए हूबहू असली जैसे नकली नोट

ऐसे करें बचाव

फिजिशियन डॉ. अभय ओहरी ने बताया कि लापरवाही नहीं बरतें। बच्चे एवं बुजुर्ग दोपहर में बाहर नहीं निकले। वाहन पर बिना मुंह ढ़ंके आवाजाही नहीं करें। बार-बार पानी पिएं, पानी की कमी न होनें दें।

मुख्य लक्षण

-अधिक प्यास लगना

-सिर में दर्द

-डिहाइड्रेशन के कारण शरीर में कमजोरी और थकान

-चक्कर आना

-मुंह और जीभ सूखना

-यूरीन का रंग गहरा होना

-मांसपेशियों में ऐंठन
-चिडचिड़ापन

पूरे जिले में 71 आए डायरिया के

क्षेत्र मरीजों की संख्या

-रतलाम ग्रामीण 21

-बाजना 15

-बिलपांक 10

-सैलाना 17

यह भी पढ़ें- AIIMS ने रचा इतिहास, सटीक और कम समय में होगी बच्चों की जटिल हार्ट सर्जरी

हीट स्ट्रोक, डायरिया, डिहाइड्रेशन का खतरा, एहतियात बरतें

Diarrhea Spread Rapidly
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. एमएस सागर ने बताया कि, गर्मी में शरीर में विशेष तौर पर पानी की अधिक जरूरत होती है। इस दौरान हमें खास तौर पर साफ पानी पीना चाहिए। उल्टी-दस्त, बुखार, खांसी-जुकाम, पेटदर्द के अधिक मरीज आ रहे हैं। आउटडोर 1200 तक पहुंच गया है। बेहतर चिकित्सा को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं।

Hindi News / Ratlam / यहां तेजी से फैल रहा डायरिया, अस्पतालों में पैर रखने की जगह नहीं, जानें लक्षण और सावधानी

ट्रेंडिंग वीडियो