scriptडीजे लेकर आए 10-15 लोग, तेज आवाज में दबा दी चीखें… | Father murdered in revenge for son love affair DJ played so that neighbors would not know about ratlam murder case | Patrika News
रतलाम

डीजे लेकर आए 10-15 लोग, तेज आवाज में दबा दी चीखें…

Ratlam Murder Case : बेटे के प्रेम संबंध का बदला पिता की हत्या कर वसूल लिया। आसपास के लोगों को चीख-पुकार की आवाजें सुनाई न दें, इसके लिए आरोपी सड़क पर डीजे बजाते हुए आए और वारदात को अंजाम देकर डीजे पर ही नाचते गाते मौके से फरार हो गए।

रतलामApr 24, 2025 / 04:03 pm

Faiz

Ratlam Murder Case
Ratlam Murder Case : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के अंतर्गत आने वाले कालिया कुंडली गांव में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बेटे के प्रेम संबंध के विवाद में उसके पिता की लाठियों और धारदार हथियारों से पीट-पीटकर हत्या की गई है। मामले में चौंकाने वाली बात ये है कि, हत्या की भनक आसपास के लोगों को न लगे, इसके लिए आरोपियों ने तेज आवाज में डीजे बजा दिया। ताकि पीड़ित की आवाज बाहर न जा सके। बताया जा रहा है कि मेगजी डामोर की हत्या में करीब 14 लोग शामिल थे। इनमें से 8 को क्षेत्र की बाजना थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पिता की हत्या के बाद उसके बेटे धारजी डामोर ने बताया कि, ‘उसका तेरसिंग मईड़ा की बेटी से प्रेम संबंध था। पहले दोनों परिवारों के बीच शादी की बात भी चली थी, लेकिन लड़की के परिजन ने रुपयों की मांग करने लगे, जिसे न दे पाने पर उन्होंने शादी कराने से इंकार कर दिया। इसके बाद से तेरसिंह की तरफ से धमकियां दी जाने लगीं। मंगलवार रात 11:30 बजे वह अपने पिता और एक मजदूर के साथ खेत पर बने नए मकान में था। तभी तेरसिंग मईड़ा अपने परिवार के 14 अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचा और आते ही पिता मेगजी पर आरोप लगाया कि, तुम्हारा बेटा मेरी बेटी से संबंध रख रहा है। इसके बाद उन सभी ने मिलकर एकाएक हमला कर पिता को मार डाला।’
यह भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के इस राज्य में अलर्ट, रेलवे स्टेशनों पर फोर्स तैनात, चप्पे-चप्पे पर नजर

डीजे की तेज आवाज में दबा दी चीखें…

हत्या करने की पहले ही ठान चुके आरोपी अपने साथ डीजे लेकर आए थे, ताकि जब वो हत्याकांड को अंजाम दें, तब कोई पीड़ितों की चीखें तक न सुन सके। उन्होंने जब हमले करना शुरु किए, बाहर उनके एक साथी ने तेज आवाज में डीजे बजाना शुरु कर दिया। यही नहीं, हत्या के बाद उसी डीजे की धुन पर नाचते हुए सभी आरोपी मौके से फरार भी हो गए। आरोपियों ने चाकू से मेगजी की पीठ पर वार किए और कुल्हाड़ी, डंडे, पत्थर से बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी। इस दौरान मृतक का बेटा धारजी भाग कर गांव में पहुंचा, लेकिन जबतक वो ग्रामीणों को साथ लेकर घर लौटा तब तक आरोपी उसके पिता की हत्या कर मौके से फरार हो चुके थे।
यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक का अपनी ही सरकार पर हमला, मंत्री पर भड़के और अधिकारियों से बोले- ‘..पेशाब बंद करवा दूंगा’

8 गिरफ्तार, शेष फरार

मामले को लेकर एडिशनल एसपी राकेश खाखा का कहना है कि, ‘बाजना थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापामारी की जा रही है।’

Hindi News / Ratlam / डीजे लेकर आए 10-15 लोग, तेज आवाज में दबा दी चीखें…

ट्रेंडिंग वीडियो