आतंकी से दो दिन में इतने सवाल
बुधवार…
सवाल – आतंक की साजिश में और कौन-कौन शामिल है?जवाब – मुझे कुछ नहीं पता। सवाल- योजना सबसे पहले किसके दिमाग में आई, तुम्हें किसने जोड़ा?
जवाब-मुझे कुछ नहीं पता।
जवाब-मेरा कोई लेना-देना नहीं है। सवाल-दो साल तक फरारी कहां-कहां काटी, किसने मदद की?
जवाब-मुझे फंसाया जा रहा है, मेरा कोई लेना-देना नहीं है।
गुरुवार…
सवाल-कुछ पता नहीं, एक ही बात कह रहे हो तो भागते क्यों रहे?
जवाब-मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता। सवाल-इमरान और उसके साथियों ने सब बता दिया है, तुम्हारा नाम लिया है?
जवाब-मुझे इस बारे में भी नहीं पता। मैं किसी को नहीं जानता।
माइंड वॉश किया गया है
जब हर सवाल का कोई अपराधी एक ही जवाब दे तो इसका मतलब है कि वह शातिर है। उसका माइंड वॉश किया गया है। ऐसे मामलों में कोर्ट की मंजूरी से विशेष दवाओं का उपयोग कर सच जाना जाता है।
सब गोपनीय
यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है। पूछताछ में क्या सामने आया, इस बारे में नहीं बताया जा सकता। हालांकि हर सवाल के करीब एक जैसे ही जवाब दिए हैं।