scriptएमपी के विधायक ने दौड़कर पकड़ा, गाड़ी में भरी थी अवैध शराब, VIDEO | MP NEWS MLA Kamleshwar Dodiyar chased and caught vehicle loaded illegal liquor | Patrika News
रतलाम

एमपी के विधायक ने दौड़कर पकड़ा, गाड़ी में भरी थी अवैध शराब, VIDEO

MP NEWS: विधायक ने पीछा किया तो गाड़ी छोड़कर भागने लगे ड्राइवर-क्लीनर, विधायक व साथियों ने दौड़कर पकड़ा…।

रतलामFeb 12, 2025 / 09:45 pm

Shailendra Sharma

RATLAM MLA
MP NEWS: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना से विधायक कमलेश्वर डोडियार ने खुद अवैध शराब की पेटियों से भरी गाड़ी पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया। बुधवार को रावटी इलाके में अवैध शराब की पेटियों से भरी एक गाड़ी के गुजरने की सूचना विधायक कमलेश्वर डोडियार को मिली थी जिसके बाद उन्होंने खुद अवैध शराब से भरी गाड़ी का पीछा किया और दौड़कर गाड़ी में सवार एक युवक को भी पकड़ा। अवैध शराब की गाड़ी पकड़ने के बाद विधायक मौके पर ही बैठे रहे और पुलिस के आने पर गाड़ी को पुलिस के सुपुर्द किया।
देखें वीडियो-

सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने बताया उन्हें बुधवार को सूचना मिली कि रावटी थाना क्षेत्र के भूतपाड़ा – खेड़ी रोड़ पर अवैद्य शराब से भरा वाहन जा रहा है। उसका पीछा किया तो वाहन चालक गाड़ी भगाने लगा लेकिन कुछ देर बाद गाड़ी सड़क किनारे खड़ा कर ड्राइवर और क्लीनर जंगल की तरफ भागने लगे। जिन्हें हमने दौड़कर पीछा कर पकड़ा और फिर एसपी को सूचना दी। इसके बाद रावटी थाने से पुलिस पहुंची और वाहन जब्त कर दोनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मौके पर आने तक विधायक डोडियार वहीं बैठे रहे।

यह भी पढ़ें

एमपी में नायब तहसीलदार को डिमोट कर बनाया पटवारी, महकमे में हड़कंप


रावटी थाना प्रभारी जेपी चौहान ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। वाहन में 15 पेटी अवैध शराब थी। इसमें देशी, विदेशी और बीयर भरी हुई थी। सभी जब्त कर दोनों आरोपियों देवेंद्र पिता रमेशचंद्र और अरविंद पिता नाथू नामक व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। ये दोनों रावटी क्षेत्र के ही रहने वाले हैं।

Hindi News / Ratlam / एमपी के विधायक ने दौड़कर पकड़ा, गाड़ी में भरी थी अवैध शराब, VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो