scriptसरकारी स्कूल के बाथरूम में मिला महिला का शव, बदन पर नहीं थे कपड़े | mp news nude dead body of woman found in government school bathroom | Patrika News
रतलाम

सरकारी स्कूल के बाथरूम में मिला महिला का शव, बदन पर नहीं थे कपड़े

mp news: महिला के कपड़े उसके घर और स्कूल के बीच के रास्ते पर मिले, सिर पर चोट का निशान है…।

रतलामJan 25, 2025 / 04:07 pm

Shailendra Sharma

ratlam
mp news: मध्यप्रदेश के रतलाम में एक सरकारी स्कूल के बाथरूम से बुजुर्ग महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की लाश बाथरूम में पड़ी हुई मिली है और उसके बदन पर कोई कपड़ा नहीं था। सिर पर चोट का निशान है सुबह जब बुजुर्ग महिला की बहू उसे ढूंढते हुए स्कूल पहुंची तो सास की लाश देख उसके होश उड़ गए। पुलिस ने महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्कूल के बाथरूम में महिला की लाश

घटना रतलाम जिले के शिवगढ़ थाना इलाके के घटालिया गांव की है जहां के प्राथमिक विद्यालय के बाथरूम में 80 साल की महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। महिला गांव की ही रहने वाली थी और उसका घर स्कूल से कुछ दूरी पर ही है। परिजन के मुताबिक बीती रात को बेटा-बहू एक अलग मकान में सो रहे थे और बुजुर्ग महिला दूसरे मकान में सो रही थी। सुबह जब बहू सास को जगाने पहुंची तो वो घर पर नहीं मिली जिसके बाद ढूंढने पर बुजुर्ग महिला की लाश स्कूल के बाथरूम में मिली है। बुजुर्ग महिला के शरीर पर कपड़े नहीं थे और सिर पर चोट का निशान मिला है।

यह भी पढ़ें

एमपी में किले के पास खुदाई में मिला खजाना



घर और स्कूल के बीच मिले कपड़े

घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर महिला की जांच शुरू की। घटनास्थल का निरीक्षण करने के दौरान बुजुर्ग महिला के कपड़े घर और स्कूल के बीच के रास्ते पर पड़े मिले हैं । रास्ते पर शव को घसीटने के निशान भी पुलिस को मिले है जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि किसी दूसरी जगह हत्या कर शव को स्कूल के बाथरूम में लाकर फेंका गया है।

Hindi News / Ratlam / सरकारी स्कूल के बाथरूम में मिला महिला का शव, बदन पर नहीं थे कपड़े

ट्रेंडिंग वीडियो