scriptदिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर निगरानी करेगी ‘तीसरी आंख’, बच नहीं पाएगा अपराधी | mp news Third eye will monitor Delhi-Mumbai Expressway criminals will not be able to escape | Patrika News
रतलाम

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर निगरानी करेगी ‘तीसरी आंख’, बच नहीं पाएगा अपराधी

MP News: मध्यप्रदेश से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर लगातार लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था।

रतलामFeb 28, 2025 / 04:20 pm

Himanshu Singh

delhi mumbai expressway
MP News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर इन दिनों लूटपाट की घटनाएं काफी ज्यादा बढ़ गई थी। जिसके चलते गाड़ियों पर लगातार पथराव करके लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस भी इन घटनाओं से तंग आ गई थी, लेकिन इससे छुटकारा पाने के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है। जिससे अब नाइट विजन ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी।

20 किलोमीटर के एरिया की निगरानी करेगा ड्रोन


एक्सप्रेस-वे की निगरानी नाइट विजन ड्रोन कैमरा के जरिए की जाएगी। इस ड्रोन की मदद से रात के अंधेरे में हुई छोटी-छोटी से घटना भी कैद हो जाती है। साथ ही पुलिस को भी पहले से ही भनक लग जाएगी। जिससे अपराधियों को पकड़ने में आसानी होगी।
रतलाम एसपी के द्वारा टोल प्लाजा पर ड्रोन उड़ाकर नाइट विजन कैमरे की जांच की गई। जिसके बाद पत्थरबाजी वाली जगह पर पहुंचकर ड्रोन से निगरानी की और अधिकारियों को सुरक्षा के सख्त निर्देश दिए हैं। इस नाइट विजन कैमरे की कीमत 7.65 लाख रुपए हैं। जो कि 15 किलोमीटर की रेंज को कवर करते हैं।
ये भी पढ़ें- एमपी में तैयार हो रहा एयरपोर्ट जैसा स्टेशन, 6 की जगह 8 होंगे प्लेटफॉर्म

mp news
इस पूरे मामले पर एसपी अमित कुमार ने बताया कि ड्रोन कैमरा एनएचएआई के पेट्रोलिंग वाहन में रहेगा। जिसे एक ट्रेन किया हुआ पुलिसकर्मी ऑपरेट करेगा। निगरानी के दौरान यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई देती है तो तुंरत उसे कंट्रोल रूम और उससे जुड़े थाना क्षेत्र को सूचना दी जाएगी।

Hindi News / Ratlam / दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर निगरानी करेगी ‘तीसरी आंख’, बच नहीं पाएगा अपराधी

ट्रेंडिंग वीडियो