scriptDelhi Politics : ‘धरने की पार्टी फिर से धरने पर जा बैठी है’, CM रेखा गुप्ता ने AAP पर कसा तंज | Delhi Politics: 'The party that did sit on dharna again', CM Rekha Gupta took a dig at AAP | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Politics : ‘धरने की पार्टी फिर से धरने पर जा बैठी है’, CM रेखा गुप्ता ने AAP पर कसा तंज

Delhi News: मंत्री परवेश वर्मा ने कहा हमारी जितनी बैठकें हो रही हैं उससे हम कह सकते हैं कि 3-3.5 साल में यमुना किनारे बोटिंग कराएंगे।

भारतFeb 28, 2025 / 08:28 pm

Ashib Khan

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता

Delhi Politics: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आम पार्टी ने अपने कार्यकाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस, बाइट देना और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के अलावा क्या किया है? जनता ने दिखा दिया कि जब जनता चाहती है तो सर पर भी बिठाती है और जनता के दिल से उतर जाओ तो सड़क पर भी ला देती है। धरने की पार्टी फिर से धरने पर जा बैठी है। 

अमित शाह के साथ की बैठक

बता दें कि सीएम रेखा गुप्ता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक भी की। इस बैठक में दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। बैठक में अमित शाह ने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए। वहीं बैठक के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला। 

एक रुपया का दुरुपयोग नहीं करने दूंगी-रेखा गुप्ता

रेखा गुप्ता ने कहा कि AAP विधायक की हिम्मत नहीं है कि वो सदन में आकर बैठ सकें। दिल्ली में एक रुपया का दुरुपयोग नहीं करने दूंगी। शराब से घर बर्बाद हुए है बद्दुआ लगी है। अरविंद केजरीवाल कोविड काल में घर से नहीं निकले। उनके मंत्री नहीं निकले। 

‘सारे घोटालों की जांच कराई जाएगी’

मंत्री परवेश वर्मा ने कहा हमारी जितनी बैठकें हो रही हैं उससे हम कह सकते हैं कि 3-3.5 साल में यमुना किनारे बोटिंग कराएंगे। पहले शराब घोटाले पर सीएजी रिपोर्ट आई और आज स्वास्थ्य विभाग पर CAG रिपोर्ट आई। पहले हम इनके घोटाले विपक्ष में बैठकर देखते थे अब हम सरकार में बैठकर देख रहे हैं तो बहुत सी कमियां दिखाई दे रही है। सारे घोटालों की जांच कराई जाएगी।

कई घोटालों में लिप्त है AAP

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने दिल्ली की पिछली आप सरकार पर कई घोटालों में लिप्त होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इन घोटालों में पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

‘AAP ने केवल घोटाले किए हैं’

मंत्री ने कहा कि AAP ने केवल घोटाले किए हैं। यहां तक कि जब कोविड-19 महामारी ने दुनिया को जकड़ लिया तब भी उन्होंंने घोटाले किए। इन घोटालों में शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / National News / Delhi Politics : ‘धरने की पार्टी फिर से धरने पर जा बैठी है’, CM रेखा गुप्ता ने AAP पर कसा तंज

ट्रेंडिंग वीडियो