‘आखिरी बार श्री महाकाल’
बिलपांक थाना इलाके के सरवनी जागीर गांव के रहने वाले कुलदीप पाटीदार ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी करने से कुछ देर पहले ही कुलदीप ने अपने दोस्तों के वॉट्सएप ग्रुप में आखिरी बार श्री महाकाल का मैसेज छोड़ा था। कुलदीप ने ऐसा मैसेज क्यों किया ये जानने के लिए जब कुछ दोस्तों ने उसे फोन किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ। दोस्तों का कहना है कि कुलदीप काफी मिलनसार और हंसमुख था उसका किसी से कोई विवाद नहीं था। 2 साल पहले हुई थी शादी, 8 महीने की बेटी है
परिजन के मुताबिक कुलदीप की शादी करीब दो साल पहले हुई थी और उसकी एक 8 महीने की मासूम बेटी भी है। जिस वक्त कुलदीप ने खुदकुशी की परिजन किसी कार्यक्रम में दूसरे गांव गए थे और पत्नी खेत पर थी। परिजन जब घर लौटे तो कुलदीप को फांसी के फंदे पर झूलता देख उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिसके कारण आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है।