scriptस्कूलों का समय बदला, अब इस समय लगेंगी नर्सरी से 12वीं तक क्लासेस, आदेश जारी | School timing change in ratlam now classes from nursery to 12th will be held at 7 am to 12 noon | Patrika News
रतलाम

स्कूलों का समय बदला, अब इस समय लगेंगी नर्सरी से 12वीं तक क्लासेस, आदेश जारी

School Timing Change : जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों की टाइमिंग चैंज की गई है। इसमें सभी सीबीएसई, नवोदय, शासकीय, अशासकीय संस्थाएं आदि शामिल हैं।

रतलामApr 09, 2025 / 01:44 pm

Faiz

School Timings Change
School Timing Change : मध्य प्रदेश के अधिकतर इलाकों में भीषण गर्मी का असर देखने को मिल रही हैं। जिसके चलते प्रदेश के कई स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है। ऐसा ही बदलाव सूबे के रतलाम जिले में किया गया है। जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों की टाइमिंग चैंज की गई हैं। इनमें सभी सीबीएसई, नवोदय, शासकीय, अशासकीय संस्थाओं में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आगामी आदेश तक समय में परिवर्तन किया गया है।
रतलाम कलेक्टर अमित कुमार द्वारा आदेश जारी करते हुए शासकीय/अशासकीय/नवोदय विद्यालय/सी.बी.एस.ई. शैक्षणिक संस्थाओं में कक्षा नर्सरी से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए आगामी आदेश तक शाला समय में परिवर्तन कर प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 12:00 तक किया जाता है। वहीं दो शिफ्त में संचालित होने वाले स्कूलों का समय समय यथावत रहेगा।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : PCC चीफ जीतू पटवारी के खिलाफ वारंट जारी, जानें कारण

जारी हुआ आदेश

School Timings Change
साथ ही, कलेक्टर ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय-सारणी अनुसार रहेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील तक दिया गया है।

Hindi News / Ratlam / स्कूलों का समय बदला, अब इस समय लगेंगी नर्सरी से 12वीं तक क्लासेस, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो