scriptKamada Ekadashi 8 April : कामदा एकादशी पर राशि अनुसार करें ये उपाय, हर कामना होगी पूरी | Kamada Ekadashi Vrat 8 April 2025 Blessing of Lord Vishnu and Goddess of Wealth Maa Lakshmi brings Prosperity remedies according to your zodiac sign for financial gain | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

Kamada Ekadashi 8 April : कामदा एकादशी पर राशि अनुसार करें ये उपाय, हर कामना होगी पूरी

Kamada Ekadashi 2025 : भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित कामदा एकादशी का व्रत 8 अप्रैल को रखा जाएगा। इस व्रत को करने से साधक को मनचाहा वरदान मिलता है। ज्योतिषाचार्या एवं टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा से राशि के अनुसार किन चीजों का करें दान।

भारतApr 07, 2025 / 02:30 pm

Manoj Kumar

Kamada Ekadashi Vrat 8 April 2025

Kamada Ekadashi Vrat 8 April 2025

Kamada Ekadashi Vrat 8 April 2025 : सनातन धर्म में कामदा एकादशी का खास महत्व है। यह पर्व हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन जग के नाथ भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। साथ ही एकादशी पर फलाहार व्रत रखा जाता है। इस व्रत को करने से साधक को मनचाहा वरदान मिलता है। साथ ही जन्म-जन्मांतर में किए गए समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं। राशि अनुसार कामदा एकादशी पर करें इन चीजों का दान
श्री लक्ष्मीनारायण एस्ट्रो सॉल्यूशन अजमेर की निदेशिका ज्योतिषाचार्या एवं टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा ने बताया कि इस बार ये एकादशी व्रत 8 अप्रैल को पड़ रही है। कामदा एकादशी का व्रत (Kamada Ekadashi) जिस कामना से किया जाता है। वो पूरी होती है। पारिवारिक जीवन की समस्याएं भी खत्म हो जाती हैं। कामदा एकादशी का जिक्र विष्णु पुराण में किया गया है। राम नवमी के बाद ये पहली एकादशी होती है। कामदा एकादशी को सांसारिक कामनाएं पूरी करने वाला व्रत माना गया है। इसलिए इस व्रत को बेहद खास माना गया है। कामदा एकादशी को फलदा एकादशी भी कहते हैं।

कामदा एकादशी (Kamada Ekadashi)

ज्योतिषाचार्या एवं टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा ने बताया कि पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 7 अप्रैल को रात 8 बजे होगी। वहीं इस शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का समापन 8 अप्रैल को रात 9:12 मिनट पर हो जाएगा। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार, 8 अप्रैल को कामदा एकादशी (Kamada Ekadashi) मनाई जाएगी। इसी दिन इसका व्रत और भगवान विष्णु का पूजन भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Kumbh Rashifal 8 April 2025 : कामदा एकादशी पर कुंभ राशि के लिए शुभ संकेत, करियर में उन्नति के योग

कामदा एकादशी शुभ योग (Kamada Ekadashi auspicious yoga)

ज्योतिषाचार्या एवं टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा ने बताया कि वैदिक पंचांग के मुताबिक कामदा एकादशी तिथि 7 अप्रैल को रात 8:01 बजे शुरू होकर 8 अप्रैल को रात 9:12 बजे समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार 8 अप्रैल को कामदा एकादशी (Kamada Ekadashi) का व्रत रखा जाएगा। इस दिन कई शुभ योग बन रहे हैं, जिनमें रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और लक्ष्मी नारायण योग शामिल हैं।. इन योगों में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से सुख और सौभाग्य में वृद्धि होगी।

कामदा एकादशी पूजा विधि (Kamada Ekadashi puja Vidhi)

ज्योतिषाचार्या एवं टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार इस एकादशी के दिन भगवान विष्णु का पूजन किया जाता है। व्रत के एक दिन पहले एक बार भोजन करके भगवान का स्मरण किया जाता है। कामदा एकादशी व्रत के दिन स्नान के बाद साफ कपड़े पहनकर व्रत का संकल्प लेना चाहिए। व्रत का संकल्प लेने के बाद भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा में फल, फूल, दूध, तिल और पंचामृत आदि सामग्री का प्रयोग करना चाहिए। एकादशी व्रत की कथा सुनने का भी विशेष महत्व है। द्वादशी के दिन ब्राह्मण को भोजन कराने के बाद दक्षिणा देकर विदा करना चाहिए।

कामदा एकादशी का महत्व

ज्योतिषाचार्या एवं टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा ने बताया कि धर्म ग्रंथों के अनुसार, कामदा एकादशी व्रत के पुण्य से जीवात्मा को पाप से मुक्ति मिलती है। यह एकादशी कष्टों का निवारण करने वाली और मनोवांछित फल देने वाली होने के कारण फलदा और कामना पूर्ण करने वाली होने से कामदा कही जाती है। इस एकादशी की कथा व महत्व भगवान श्रीकृष्ण ने पाण्डु पुत्र धर्मराज युधिष्ठिर को बताया था। इससे पूर्व राजा दिलीप को यह महत्व वशिष्ठ मुनि ने बताया था। चैत्र मास में भारतीय नव संवत्सर की शुरुआत होने के कारण यह एकादशी अन्य महीनों की अपेक्षा और अधिक खास महत्व रखती है। शास्त्रों के अनुसार जो मनुष्य कामदा एकादशी का व्रत करता है वह प्रेत योनि से मुक्ति पाता है।
यह भी पढ़ें : Weekly Horoscope 6 To 12 April : 6 अप्रैल से शुरू हो रहा है बदलावों भरा सप्ताह, टैरो कार्ड्स में क्या है आपकी किस्मत

दशमी से ही शुरू हो जाती है तैयारी

ज्योतिषाचार्या एवं टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा ने बताया कि कामदा एकादशी व्रत के एक दिन पहले से ही यानी दशमी की दोपहर में जौ, गेहूं और मूंग आदि का एक बार भोजन करके भगवान की पूजा की जाती है। दूसरे दिन यानी एकादशी को सुबह जल्दी उठकर नहाने के बाद व्रत और दान का संकल्प लिया जाता है। पूजा करने के बाद कथा सुनकर श्रद्धा अनुसार दान किया जाता है। इस व्रत में नमक नहीं खाया जाता है। सात्विक दिनचर्या के साथ नियमों का पालन कर के व्रत पूरा किया जाता है। इसके बाद रात में भजन कीर्तन के साथ जागरण किया जाता है।

क्या करें

ज्योतिषाचार्या एवं टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा ने बताया कि सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और व्रत का संकल्प लें। तुलसी, फल-फूल, धूप, दीप और प्रसाद चढ़ाकर भगवान विष्णु की आराधना करें। इस दिन निराहार (बिना खाए) या फलाहार व्रत रखने की परंपरा है। भगवद्गीता और विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें , क्योंकि इस दिन श्रीहरि की भक्ति में लीन रहना शुभ माना जाता है। जरूरतमंदों को भोजन, वस्त्र और धन दान करना बहुत पुण्यदायी होता है। इस दिन भगवान विष्णु के भजन-कीर्तन के साथ जागरण करने से विशेष लाभ मिलता है. द्वादशी के दिन ब्राह्मण भोजन कराने के बाद खुद सात्त्विक भोजन करें।

क्या नहीं करें

ज्योतिषाचार्या एवं टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा ने बताया कि इस दिन चावल, गेहूं, मसूर दाल, प्याज-लहसुन और मांसाहार से परहेज करें। व्रत के दौरान मन और वाणी की शुद्धता बनाए रखें। इस दिन सत्य बोलना और अच्छे आचरण का पालन करना जरूरी होता है। वाणी पर संयम रखना एकादशी व्रत का मुख्य नियम है।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन शरीर के किसी भी अंग को काटना वर्जित है। खाने की बर्बादी न करें और भोजन को आदरपूर्वक ग्रहण करें।
यह भी पढ़ें : Weekly Horoscope 6 To 12 April 2025 : राम नवमी 2025, मां सिद्धिदात्री का आशीर्वाद किन राशियों को दिलाएगा फायदा

ज्योतिषाचार्या एवं टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा से जानते हैं राशि अनुसार कामदा एकादशी पर करें इन चीजों का दान
मेष राशि- कामदा एकादशी के दिन लाल रंग की मिठाई और लाल रंग के मौसमी फलों मसूर दाल का दान करें।
वृषभ राशि – चावल, गेहूं, चीनी, दूध आदि चीजों का दान करें।
मिथुन राशि – गाय को चारा खिलाएं और सेवा करें. साथ ही जरूरतमंद लोगों को हरी सब्जियों का दान करें।
कर्क राशि – माखन, मिश्री, लस्सी, छाछ आदि चीजों का दान करें।
सिंह राशि – कामदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने के बाद राह चलते लोगों में लाल रंग के फल और शरबत बाटें।
कन्या राशि – विवाहित महिलाओं को हरे रंग की चूड़ियां दान में दें।
तुला राशि – भगवान विष्णु की पूजा करने के बाद जरूरतमंदों के मध्य सफेद वस्त्रों का दान करें।
वृश्चिक राशि – मसूर दाल, लाल मिर्च, लाल रंग के फल आदि चीजों का दान करें।
धनु राशि – केसर मिश्रित दूध राहगीरों में बाटें। साथ ही पीले रंग के फल और खाने पीने की अन्य चीजों का भी दान कर सकते हैं।
मकर राशि – भगवान विष्णु की पूजा करने के साथ गरीबों के मध्य धन का दान करें।
कुंभ राशि – कामदा एकादशी पर चमड़े के जूते-चप्पल, छतरी और काले वस्त्र का दान करें।
मीन राशि – केला, चने की दाल, बेसन, पीले रंग के वस्त्र का दान करें।

Aquarius Saptahik Rashifal : कुंभ राशि का साप्ताहिक राशिफल

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / Kamada Ekadashi 8 April : कामदा एकादशी पर राशि अनुसार करें ये उपाय, हर कामना होगी पूरी

ट्रेंडिंग वीडियो