इस दौरान मां आदिशक्ति की दस महाविद्या की भक्त पूजा गुप्त तरीके से करेंगे। यह पर्व आमतौर पर गृहस्थ कम मनाते हैं, लेकिन गूढ़ विद्या के साधकों और किसी तंत्र मंत्र से परेशान लोगों को इसका इंतजार रहता है। आइये जानते हैं कब से शुरू हो रही है माघ गुप्त नवरात्रि 2025
कब शुरू होगी माघ नवरात्रि 2025 (When Magh Gupt Navratri start Date)
माघ गुप्त नवरात्रि की शुरुआत माघ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि से होता है। इस साल माघ शुक्ल प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 29 जनवरी 2025 को शाम 06:05 बजे होगी और यह तिथि 30 जनवरी 2025 को शाम 04:10 बजे संपन्न हो जाएगी। उदयातिथि में माघ शुक्ल प्रतिपदा 30 जनवरी 2025 को मानी जाएगी। इसी दिन घट स्थापना होगी और नवरात्रि शुरू होगी। आइये जानते हैं क्या है कलश स्थापना का मुहूर्त
माघ नवरात्रि कलश स्थापना मुहूर्त (Kalash sthapana date)
माघ नवरात्रि घटस्थापनाः बृहस्पतिवार, 30 जनवरी 2025 को
घटस्थापना मुहूर्तः सुबह 09:31 बजे से 10:51 बजे तक
अवधिः 01 घण्टा 20 मिनट
घटस्थापना अभिजित मुहूर्तः दोपहर 12:19 बजे से 01:02 बजे तक
अवधिः 00 घण्टे 44 मिनट
घटस्थापना मुहूर्त प्रतिपदा तिथि पर, द्वि-स्वभाव मीन लग्न के दौरान है।