7 मई को सामने आया था हत्या का वीभत्स वीडियो
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 7 मई को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। एक युवक खून से लथपथ पड़ा था और उसका गला दूसरा युवक रेत रहा था। यह वीभत्स वीडियो था, उसमें दिख रहा युवक गढ़ थाना क्षेत्र का था। इस कारण गढ़ थाने की पुलिस ने जांच शुरू की और भौखरी के जंगल से उक्त युवक की लाश बरामद की गई। मृतक की पहचान अभिषेक त्रिपाठी निवासी पिपरहा (लालगांव) के रूप में की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की। आरोपियों की पहचान करने के बाद उनकी तलाश की गई। शराब पार्टी के बहाने बुलाया और मार डाला
पुलिस ने इस वारदात में शामिल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें रजनीश उर्फ भोले मिश्रा पिता शत्रुघ्न प्रसाद मिश्रा निवासी पिपरहा, आदर्श उर्फ गोलू मिश्रा पिता शत्रुघ्न प्रसाद निवासी पिपरहा एवं राजकुमार उर्फ शिवराज उर्फ बोक्का निवासी दुलहरा थाना गढ़ शामिल हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि अभिषेक त्रिपाठी ने उनसे रुपए लिए थे, लेकिन लौटा नहीं रहा था बल्कि धमका रहा था। इस कारण बातचीत के दौरान उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने शराब पार्टी के बहाने अभिषेक को बुलाया था और फिर प्लानिंग के तहत उसकी हत्या की थी।