scriptयुवक का गला काटते हुए वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी पकड़ाए… | mp news accused arrested who made video of young man cutting throat and viral | Patrika News
रीवा

युवक का गला काटते हुए वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी पकड़ाए…

mp news: आरोपी मृतक के दोस्त ही हैं जिन्होंने शराब पार्टी के बहाने उसे बुलाया था, आरोपी वारदात की वजह पैसों का लेन देन बता रहे लेकिन पुलिस को कुछ छिपाने का शक…।

रीवाMay 10, 2025 / 08:11 pm

Shailendra Sharma

rewa
mp news: मध्यप्रदेश के रीवा के गढ़ थाना इलाके में बड़ी वीभत्सता से एक युवक का गला काटते वक्त वीडियो बनाकर वायरल करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी मृत युवक के दोस्त बताए गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की वारदात को स्वीकार किया है। इसकी वजह रुपए के लेनदेन को बताया गया है। हालांकि पुलिस का मानना है कि आरोपी कुछ छिपा रहे हैं, इसलिए उनसे आगे भी पूछताछ की जाएगी।

7 मई को सामने आया था हत्या का वीभत्स वीडियो

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 7 मई को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। एक युवक खून से लथपथ पड़ा था और उसका गला दूसरा युवक रेत रहा था। यह वीभत्स वीडियो था, उसमें दिख रहा युवक गढ़ थाना क्षेत्र का था। इस कारण गढ़ थाने की पुलिस ने जांच शुरू की और भौखरी के जंगल से उक्त युवक की लाश बरामद की गई। मृतक की पहचान अभिषेक त्रिपाठी निवासी पिपरहा (लालगांव) के रूप में की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की। आरोपियों की पहचान करने के बाद उनकी तलाश की गई।
यह भी पढ़ें

भोपाल में जैन परिवार में 6 मई को जन्मी बच्ची, नाम रखा ‘सिंदूरी राफेल’..


शराब पार्टी के बहाने बुलाया और मार डाला

पुलिस ने इस वारदात में शामिल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें रजनीश उर्फ भोले मिश्रा पिता शत्रुघ्न प्रसाद मिश्रा निवासी पिपरहा, आदर्श उर्फ गोलू मिश्रा पिता शत्रुघ्न प्रसाद निवासी पिपरहा एवं राजकुमार उर्फ शिवराज उर्फ बोक्का निवासी दुलहरा थाना गढ़ शामिल हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि अभिषेक त्रिपाठी ने उनसे रुपए लिए थे, लेकिन लौटा नहीं रहा था बल्कि धमका रहा था। इस कारण बातचीत के दौरान उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने शराब पार्टी के बहाने अभिषेक को बुलाया था और फिर प्लानिंग के तहत उसकी हत्या की थी।

Hindi News / Rewa / युवक का गला काटते हुए वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी पकड़ाए…

ट्रेंडिंग वीडियो