scriptकुत्ते के काटने के बाद 3 एंटी रेबीज इंजेक्शन लगे फिर भी 20 दिन में बच्चे की मौत.. | mp news Despite receiving 3 anti-rabies injection after dog bite child died within 20 days | Patrika News
रीवा

कुत्ते के काटने के बाद 3 एंटी रेबीज इंजेक्शन लगे फिर भी 20 दिन में बच्चे की मौत..

mp news: 16 जून को 14 साल के बच्चे को खेलते वक्त आवारा कुत्ते ने गले के पास काटा था, 6 जुलाई को तबीयत बिगड़ी और कुत्ते जैसी हरकतें करने लगा था बच्चा..।

रीवाJul 10, 2025 / 06:50 pm

Shailendra Sharma

rewa

प्रतीकात्मक तस्वीर। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के रीवा से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक बच्चे की कुत्ते के काटने के कारण मौत हो गई। हैरानी की बात ये है कि बच्चे को एंटी रैबीज के 3 इंजेक्शन लग गए थे लेकिन इसके बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। बच्चा कुत्ते की तरह हरकतें करने लगा था। डॉक्टर्स का कहना है कि बच्चे के गले के पास कुत्ते ने काटा था जिससे उसके ब्रेन में जहर पहुंच गया था और इसी कारण उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

16 जून को कुत्ते ने बच्चे को काटा था..


मनिकवार में रहने वाला नितिन नट (उम्र 14 साल) गर्मी की छुट्टियां मनाने मौसी के घर नरेंद्र नगर आया था। वह घर के बाहर खेल रहा था तभी 16 जून को उस पर एक कुत्ते ने झपट्टा मारा और गले में काट लिया। घटना के बाद परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसको एंटी रेबीज इंजेक्शन दिया। बच्चे नितिन को परिजन ने एंटी रेबीज इंजेक्शन की तीन डोज लगवाई थीं। लेकिन इसके बाद भी बच्चे की जान नहीं बच सकी।

6 जुलाई को बिगड़ी तबीयत, मौत


परिजन के मुताबिक 6 जुलाई को बच्चे नितिन की तबीयत बिगड़ गई और वह कुत्ते की तरह हरकतें करने लगा। यह देखकर परिजनों के होश उड़ गए। वे बच्चे को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने कुत्ते का जहर बच्चे के ब्रेन में पहुंचने की जानकारी दी और उसे बचा पाने में असमर्थता जाहिर की। परिजन उसको झाड़फूंक करवाने के लिए मऊगंज लेकर जा रहे थे, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। घर वालों ने मामले की शिकायत जिला कलेक्टर से की है जिस पर उन्होंने जांच का आश्वासन दिया है।

Hindi News / Rewa / कुत्ते के काटने के बाद 3 एंटी रेबीज इंजेक्शन लगे फिर भी 20 दिन में बच्चे की मौत..

ट्रेंडिंग वीडियो