16 जून को कुत्ते ने बच्चे को काटा था..
मनिकवार में रहने वाला नितिन नट (उम्र 14 साल) गर्मी की छुट्टियां मनाने मौसी के घर नरेंद्र नगर आया था। वह घर के बाहर खेल रहा था तभी 16 जून को उस पर एक कुत्ते ने झपट्टा मारा और गले में काट लिया। घटना के बाद परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसको एंटी रेबीज इंजेक्शन दिया। बच्चे नितिन को परिजन ने एंटी रेबीज इंजेक्शन की तीन डोज लगवाई थीं। लेकिन इसके बाद भी बच्चे की जान नहीं बच सकी।
6 जुलाई को बिगड़ी तबीयत, मौत
परिजन के मुताबिक 6 जुलाई को बच्चे नितिन की तबीयत बिगड़ गई और वह कुत्ते की तरह हरकतें करने लगा। यह देखकर परिजनों के होश उड़ गए। वे बच्चे को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने कुत्ते का जहर बच्चे के ब्रेन में पहुंचने की जानकारी दी और उसे बचा पाने में असमर्थता जाहिर की। परिजन उसको झाड़फूंक करवाने के लिए मऊगंज लेकर जा रहे थे, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। घर वालों ने मामले की शिकायत जिला कलेक्टर से की है जिस पर उन्होंने जांच का आश्वासन दिया है।