सिम निकालकर फेंकी, मोबाइल फॉर्मेट किया..
बताया जा रहा है कि युवती ने सुसाइड करने से पहले कॉम्प्लेक्स की छत पर अपनी पहचान संबंधी सारे डॉक्यूमेंट्स जलाए और फिर खुदकुशी की। लड़की के पास जो मिला है उसमें सिम नहीं है और उसे भी फॉर्मेट किया गया है जिससे उसके सारे कांटेक्ट नंबर, फोटो सहित सारी सामग्री डिलीट हो गई। फिलहाल पुलिस ईएमईआई नंबर की मदद से मोबाइल के नंबर का पता लगाने का प्रयास कर रही है। सुसाइड का रूह कंपा देने वाला वीडियो
रविवार दोपहर को समान थाने के न्यू बस स्टैंड में स्थित समदड़िया कॉप्लेक्स की 5वीं मंजिल पर चढ़कर युवती ने दोपहर 1.45 बजे के करीब छलांग लगा दी थी। जिसका लाइव वीडियो सामने आया था। युवती चेहरे पर गमछा बांधे हुए थी। चेहरे के बल वह जमीन पर गिरी, जिससे उसका चेहरा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने कॉप्लेक्स में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो युवती दोपहर 1:30 बजे छत पर जाती नजर आ रही है। वह अकेले ही छत पर गई थी। उसके साथ कोई नहीं था। छत पर जाने और वहां से कूदने में करीब पांच से दस मिनट का अंतर था।