scriptभाभी ने पैर पर लिखा ‘दिल का दर्द’..’मैं जा रही हूं पर अंकुश को मत छोड़ना’… | mp news Woman writing suicide note on her leg serious allegations on devar | Patrika News
रीवा

भाभी ने पैर पर लिखा ‘दिल का दर्द’..’मैं जा रही हूं पर अंकुश को मत छोड़ना’…

mp news: 27 साल की विवाहिता ने देवर से तंग आकर की खुदकुशी…पैर पर लिखा सुसाइड नोट…।

रीवाApr 29, 2025 / 07:52 pm

Shailendra Sharma

rewa
mp news: मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले से एक दुखद और दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 27 साल की महिला ने अपने देवर की बुरी नीयत से तंग आकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। महिला का शव उसके घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। महिला ने मरने से पहले अपने पैर पर सुसाइड नोट लिखा है जिसमें देवर की गंदी हरकतों का खुलासा करने के साथ ही पति के लिए बेहद इमोशनल बात लिखी है।

पैर पर लिखा मिला सुसाइड नोट

मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना इलाके के वार्ड-8 में रहने वाली 27 साल की मंजू साकेत ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह जब परिजन ने मंजू का शव फांसी के फंदे पर देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के दौरान महिला के पैर पर सुसाइड नोट लिखा मिला है जिसमें हैरान कर देने वाली बातें लिखी हैं। मंजू की शादी करीब 5 साल पहले हुई थी।
यह भी पढ़ें

पति को नींद की गोली खिलाकर पड़ोसी प्रेमी के साथ पत्नी रफूचक्कर…


‘देवर अंकुश को मत छोड़ना’

मंजू कै पैर पर जो सुसाइड नोट लिखा मिला है उसमें देवर अंकुश पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं और पति के लिए बेहद इमोशनल बात लिखी है। मंजू ने सुसाइड नोट में लिखा है- ‘जब से मेरी मम्मी दुनिया छोड़कर गई है, तब से मैं तुमको अपनी मम्मी-पापा ही मानी हूं। तुम भी मुझसे बहुत प्यार करते थे। लेकिन तुम्हारा भाई बहुत गंदा है। वह मुझे गंदी नजर से देखता है। मैं जब कुछ बोलती हूं तो झगड़ा करता है’ मैंने सोचा कि तुमसे बता दूं, लेकिन तुमको बता नहीं पाई। मुझे लगता था कि तुम कहीं कुछ कर ना लो। मैं तो इस दुनिया से जा रही हूं, लेकिन अंकुश को छोड़ना मत। मंजू के परिजन ने देवर पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Hindi News / Rewa / भाभी ने पैर पर लिखा ‘दिल का दर्द’..’मैं जा रही हूं पर अंकुश को मत छोड़ना’…

ट्रेंडिंग वीडियो