पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक काले रंग की थार गाड़ी दशहरा मैदान में खड़ी है, जिसमें बैठे युवक हवा में पिस्टल लहरा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो थार गाड़ी में 2 युवक बैठे मिले। पुलिस ने सख्ती के साथ ड्राइविंग सीट पर बैठे युवक की तलाशी ली तो उसके पास एक सफेद रंग की देसी पिस्टल मिली, जिसकी मैगजीन में तीन जिंदा कारतूस भरे थे। वहीं बाजू में बैठे युवक की तलाशी लेने पर उसकी जेब में भी 3 जिंदा कारतूस रखे मिले। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास मिले कारतूसों के पीछे केएफ-7.65 लिखा था।
– शादी में शामिल होने आए थे आरोपी
गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय सुजय पुत्र उत्तम कुर्मी व 28 वर्षीय नीलेश पुत्र कोमल कुर्मी के रूप में हुई है। दोनों युवक महराजपुर थाना क्षेत्र के खखरिया गांव के रहने वाले हैं। वह शुक्रवार को किसी शादी समारोह में शामिल होने गढ़ाकोटा आए थे। पुलिस युवकों को पिस्टल व कारतूस उपलब्ध कराने वाले आरोपी के संबंध में भी पड़ताल कर रही है।