मनीष बंसल निवासी कानूूनगो वार्ड ने बताया कि 8 फरवरी को सुबह 10 बजे असीम राय नाम का एक व्यक्ति उनके पास आया था, जिसने निजी कंपनी एफआइसी के लिए मकान किराए पर लेने की बात कही थी और 45 रुपए वर्गफीट का भाड़ा तय हुआ था। संबंधित व्यक्ति ने मकान किराए पर लेने के नियम, शर्तों वाले दस्तावेज, फॉर्म उपलब्ध करा दिए थे। साथ ही कंपनी में प्रोसेस फीस दिखाने के लिए 200 रुपए का चेक मांगा था, जिस पर उन्होंने अपनी पत्नी मीरा बंसल के नाम का चेक दिया था, जिसमें असीम ने स्वयं अपने पेन से राशि भरी। चेक यूको बैंक का था। इसके बाद 10 फरवरी को उनकी पत्नी के मोबाइल पर मैसेज आया कि 1 लाख 30 हजार रुपए बैंक खाते से निकले हैं, जिस पर उन्होंने बैंक जाकर मैनेजर से जानकारी ली, तो बताया गया कि बोधम लाल का आधार कार्ड लगाकर यह राशि निकाली गई है। इस पर फरियादी को शक है कि संबंधित व्यक्तियों ने मैजिक पेन से पहले 200 रुपए लिखे और फिर उस पर 1 लाख 30 हजार रुपए लिखकर राशि निकाल ली। पुलिस को दिए गए आवेदन में पीडि़त ने असीम, बोधम समेत बैंक मैनेजर और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
चेक पर हस्ताक्षर दूसरे पेन से कराए चेक पर हस्ताक्षर बैंक खाता धारक ने अपने पेन से किए थे और अन्य जानकारी मकान किराए पर लेने के लिए आने वाले व्यक्ति ने स्वयं के पेन से भरी थी, जिसके कारण यह ठगी होने की बात की जा रही है।
आवेदन मिला है, जांच कर रहे हैं चेक से क्या लेन-देन हुआ है, इसकी जांच की जा रही है। फरियादी ने आवेदन दिया है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे।
अनूप यादव, थाना प्रभारी, बीना