शिक्षकों के ग्रुप पर आया पेपर
दरअसल, मंगलवार को 5वीं और 8वीं की परीक्षा जिले के 412 केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होनी थी, उससे पहले ही दोपहर 1.36 बजे विभाग के शिक्षकों के ग्रुप पर पेपर आ गया। शिक्षक पुरुषोत्तम पटेल ने जैसे ही पेपर लीक किया, जिले के सभी शिक्षकों के ग्रुप पर पेपर नजर आने लगा। ये भी पढ़ें:
एमपी में बनेगा 1200 किमी का नर्मदा एक्सप्रेस-वे, इन 11 जिलों से गुजरेगी सड़क पेपर लीक करने बाद बंद किया फोन
शिक्षक ने पेपर लीक करने के कुछ समय बाद ही अपना फोन भी बंद कर लिया। पेपर शिक्षक संवाद जैसे कई शिक्षकों के ग्रुप पर वायरल किया था। तब तक छात्र-छात्राएं परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए थे। आरोपी शिक्षक पुरुषोत्तम शासकीय प्राथमिक शाला बेरसला में पदस्थ है। जिस पर परीक्षा की गोपनीयता भंग करने पर निलंबन की कार्रवाई की गई और उसे विकासखंड शिक्षा अधिकारी राहतगढ़ कार्यालय में अटैच किया गया है।