scriptकक्षा 9वीं में 68.04 तो 11वीं में 84.82 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास | Patrika News
सागर

कक्षा 9वीं में 68.04 तो 11वीं में 84.82 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास

– जिले के दोनों परीक्षा परिणाम में केसली विकासखंड ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन – कक्षा 9वीं व 11वीं का परीक्षा परिणाम घोषित सागर. स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार को कक्षा 9वीं व 11वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए। जिले में कक्षा 9वीं का 68.04 तो कक्षा 11वीं में 84.82 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। कक्षा 9वीं […]

सागरMar 25, 2025 / 05:22 pm

अभिलाष तिवारी

– जिले के दोनों परीक्षा परिणाम में केसली विकासखंड ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

– कक्षा 9वीं व 11वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

सागर. स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार को कक्षा 9वीं व 11वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए। जिले में कक्षा 9वीं का 68.04 तो कक्षा 11वीं में 84.82 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। कक्षा 9वीं में 29 हजार 340 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जबकि 11वीं में 18 हजार 238 शामिल हुए। जिले में सबसे अच्छा परीक्षा परिणाम केसली विकासखंड का रहा। यहां 9वीं में 87.16 प्रतिशत, तो 11वीं में 93.45 फीसदी बच्चे पास हुए। दोनों परीक्षा परिणामों में जिले में कक्षा 9वीं में बंडा तो 11वीं में रहली विकासखंड सबसे निचले स्तर पर रहा।

पिछले वर्ष का परिणाम नहीं बता पाया विभाग

सोमवार को आनन-फानन में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से 9वीं व 11वीं का परीक्षा परिणाम तो जारी कर दिया गया, लेकिन पिछले वर्ष से किस विकासखंड में कितने प्रतिशत परीक्षा परिणाम कम या ज्यादा रहा, इसकी जानकारी नहीं बता पाए।

अभी से शुरू करेंगे बोर्ड परीक्षा की तैयार

9वीं व 11वीं के परीक्षा परिणाम आने के बाद विद्यार्थी उत्साहित हैं। सागर के योगेश साहू, नमन गुप्ता, अंकिता जैन आदि विद्यार्थियों ने बताया कि वे परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे थे। अब अपनी मार्कशीट देखेंगे और फिर बोर्ड परीक्षा की तैयार अभी से शुरू करेंगे, ताकि अगली कक्षा में और अच्छा प्रदर्शन कर सकें।

Hindi News / Sagar / कक्षा 9वीं में 68.04 तो 11वीं में 84.82 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास

ट्रेंडिंग वीडियो