पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र निवासी 35 वर्षीय महिला ने शिकायत में बताया कि 12 अप्रेल की दोपहर करीब एक बजे वह घर के आंगन में चावल साफ कर रही थी, दूसरे तरफ के आगंन में उसकी 5 साल की बेटी व 3 साल का बेटा खेल रहे थे। करीब आधे घंटे बाद बच्चे नजर नहीं आए। उसने बेटी का नाम लेकर आवाज लगाई तो घर के पास बने मकान से बेटी की आवाज सुनाई दी। महिला ने उस घर का दरवाजा खटखटाया और अंदर पहुंची, जहां बाहर वाले कमरे में एक युवक बैठा था और अंदर वाले कमरे से बेटी व बेटा निकल रहे थे। अंदर वाले कमरे में देखा तो वहां पर एक आरोपी लेटा हुआ था। महिला को उस समय कुछ समझ नहीं आया और वह बच्चों को अपने घर लेकर चली गई।
– दूसरे दिन बच्चों ने बताई आपबीती
घटना के दूसरे दिन यानी रविवार की सुबह महिला ने नहलाने के लिए जब बच्चों के कपड़े उतारे तो बेटे ने आरोपियों की हरकत के बारे में बताया। इसके बाद महिला ने अपनी मासूम बेटी से घटना के बारे में पूछा तो उसने बताया कि जब वह छोटे भाई के साथ आंगन में खेल रही तो वह दोनों (आरोपी) आए और कुल्फी देने का बोलकर अपने घर के अंदर बुलाया। मासूम ने बताया कि उसके साथ गलत हरकत शुरू कर दी, उसे पेट में दर्द हो रहा था। इसी बीच जब बाहर से आवाज आई तो आरोपी ने धमकी दी कि यदि किसी को कुछ बताया तो वह दोनों को जान से मार देगा।
– आरोपियों को जेल भेज दिया है
महिला की शिकायत पर दोनों आरोपियों पर बलात्कार, पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया था। आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। आदिल खान, उप निरीक्षक, थाना बहेरिया