scriptरात में मुख्य मार्ग पर लगने लगा हाट बाजार, भारी वाहनों से बड़े हादसे की आशंका | Patrika News
सागर

रात में मुख्य मार्ग पर लगने लगा हाट बाजार, भारी वाहनों से बड़े हादसे की आशंका

जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, हादसों के बाद करेंगे कार्रवाई

सागरJan 18, 2025 / 12:28 pm

sachendra tiwari

Haat market started on the main road at night, fear of major accident due to heavy vehicles

गांधी तिराहे पर रात में लगीं सब्जी की दुकानें

बीना. नगर का हाट बाजार शुक्रवार को कच्चा रोड पर लगता है, जिससे दिनभर इस रोड से वाहन निकालने में परेशानी होती है। वहं रात 9 बजते ही यह बाजार महावीर चौक से गांधी तिराहे तक मुख्य मार्ग पर लग जाती हैं, जिससे यहां किसी दिन बड़े हादसे की आशंका बनी है। इसके बाद भी प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।
गांधी तिराहे से भोपाल की तरफ जाने वाले भारी वाहन निकलते हैं और इसी जगह पर सड़क पर रात में सब्जी की दुकानें लग जाती हैं। यहां खरीदी करने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचते हैं और रात 11 बजे तक यहां भीड़ रहती है। इस बीच यहां से निकलने वाले भारी वाहनों से किसी दिन बड़ा हादसा हो जाएगा, जिसमें कई लोगों की जान भी जा सकती है। इसके बाद भी यहां पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। शायद हादसा होने के जिम्मेदारों की नींद खुलेगी। कार्रवाई न होने से यहां दुकानों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां स्थायी दुकानों के बाहर अतिक्रमण रहता है और उसके बाद भी सब्जी की दुकानें लगने से आधा रोड दब जाता है।
हाट बाजार में लगती हैं तीन सौ दुकानें
शुक्रवार को लगने वाला हाट बाजार थाने के सामने से शुरू होकर पूरे कच्चे रोड पर लगता है, जिसमें सब्जी, फल, मसाला सहित करीब तीन सौ दुकानें लगती हैं। बाजार के दिन सैकड़ों लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं, जिससे यहां से पैदल निकलना भी मुश्किल रहता है। बाजार में सबसे ज्यादा परेशानी वाहन चालकों के लिए ही होती है। इसके बाद भी नगर पालिका हाट बाजार को व्यवस्थित करने के लिए कोई जगह चिंहित नहीं कर पाई है।
दुकानदारों को भी होती है परेशानी
बाजार में दुकान लगाने वालों को गर्मी, बारिश में सबसे ज्यादा परेशानी होती है। तेज बारिश होने के बाद उन्हें दुकान बंद करनी पड़ती है, क्योंकि बारिश में बैठने के लिए वहां किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं है। इसी प्रकार गर्मी में दुकानदार शाम को ही सब्जी अन्य सामान बेच पाते हैं।

Hindi News / Sagar / रात में मुख्य मार्ग पर लगने लगा हाट बाजार, भारी वाहनों से बड़े हादसे की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो