जानकारी के अनुसार घरों में गाड़ी चार्ज करने पर 7 से 8 यूनिट बिजली जलती है, जिससे यह महंगा पड़ता है। यदि चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएं, तो यह सस्ता पड़ेगा। साथ ही यह सुरक्षित भी होगी।
शहर में दो चार्जिंग स्टेशन के लिए बिजली कंपनी में आवेदन आए हैं, जिसमें एक स्टेशन रोड और दूसरा कुरवाई रोड के लिए है। राशि जमा होने के बाद यहां कनेक्शन दिए जाएंगे।
चार्जिंग स्टेशन बनाने वालों के लिए बिजली कंपनी भी सुविधा दे रही है, कनेक्शन लेने वालों के लिए सिर्फ कनेक्शन की राशि देना होगी। यदि ट्रांसफॉर्मर लगाने की जरूरत पड़ेगी, तो कार्य बिजली कंपनी की तरफ से किया जाएगा, इसके लिए कनेक्शन लेने वाले व्यक्ति से राशि नहीं ली जाएगी।
चार्जिंग स्टेशन के लिए दो आवेदन हैं और राशि जमा होने पर कनेक्शन दिए जाएंगे। घरों में व्यावसायिक वाहन चार्ज करने के लिए अलग से कनेक्शन लेना जरूरी है।
बीएस तोमर, एइ, बिजली कंपनी