scriptलगातार दूसरे दिन कटरा बाजार में अतिक्रमण पर कार्रवाई | Patrika News
सागर

लगातार दूसरे दिन कटरा बाजार में अतिक्रमण पर कार्रवाई

सागर. नगर निगम अमला ने लगातार दूसरे दिन कटरा बाजार में पहुंचकर अतिक्रमण पर कार्रवार्ठ की। रविवार को जामा मस्जिद से विजय टॉकीज रोड और गुजराती बाजार की सडक़ को खाली कराया। यहां नगर निगम ने एक दिन पूर्व ही एलाउंस कर फुटपाथ दुकानदारों से सडक़ से दुकानें हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन जब […]

सागरDec 16, 2024 / 12:27 pm

Murari Soni

सागर. नगर निगम अमला ने लगातार दूसरे दिन कटरा बाजार में पहुंचकर अतिक्रमण पर कार्रवार्ठ की। रविवार को जामा मस्जिद से विजय टॉकीज रोड और गुजराती बाजार की सडक़ को खाली कराया। यहां नगर निगम ने एक दिन पूर्व ही एलाउंस कर फुटपाथ दुकानदारों से सडक़ से दुकानें हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन जब दुकानदारों ने कब्जा नहीं छोड़ा तो निगम अमले ने मौके पर पहुंचकर चाय-पान की गुमटियां, होर्डिंग्स को हटाकर सामग्री जब्त की। इसके पहले शनिवार को निगम अमला ने बताशे वाली गली से लेकर यातायात चौकी तक करीब 200 मीटर की सडक़ अतिक्रमण मुक्त कराई थी।शहर की पहचान कहे जाने वाले कटरा प्रमुख बाजार में हमेशा 50 हजार लोग बने रहते हैं, लेकिन बाजार की चारों 50-80 फीट चौड़ी प्रमुख रोड पर हाथठेला, फुटपाथ व स्थाई दुकानदारों के अतिक्रमण के कारण वाहन निकलने 10 फीट की जगह भी नहीं मिलती है। हालात ये बनते हैं कि लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। सैकड़ों वाहन हमेशा जाम में फसे रहते हैं। प्रमुख समस्या को लेकर पत्रिका लगातार शहरवासियों की आवाज जिम्मेदारों तक पहुंचा रहा है। जिसके बाद नगर निगम अमहा अब हरकत में दिख रहा है। रविवार को मस्जिद से गुजराती बाजार, डीडी कांप्लेक्स के पास हाथ ठेला, चाय नाश्ता की दुकानों की सामग्री जब्त कर रोड को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। वहीं विजय टॉकीज रोड पर सब्जी की दुकाने हटाईं।
निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने कहा है कि सभी फुटपाथ व्यापारी शहर की यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन में सहयोग करें, अपनी दुकानों को सफेद लाइन के बाहर न लगाएं अन्यथा उनके सामान को जब्त किया जाएगा। बार-बार निर्देशों के बाद भी अतिक्रमण न हटाने वाले दुकानदारों की सामग्री जब्ती की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण सह प्रभारी कृष्ण कुमार चौरसिया, राजू रैकवार सहित कर्मचारी उपस्थित थे।

Hindi News / Sagar / लगातार दूसरे दिन कटरा बाजार में अतिक्रमण पर कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो