मकरोनिया थाना प्रभारी रावेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सेना पुलिस शनिवार की रात एक युवक को पकड़कर लाई थी, जो सेना के कैप्टन की वर्दी में था। सेना पुलिस का कहना था कि उन्होंने युवक को मकरोनिया चौराहे पर स्थित इंडियन कॉफी हाउस से पकड़ा है। सेना पुलिस के सूबेदार डेनी के के ने एक लिखित आवेदन दिया, जिस पर कार्रवाई करते हुए मामला पंजीबद्ध किया है।
– सेना में जाना चाहता था
युवक की पहचान रहली के खमरिया निवासी 22 वर्षीय सौरभ पुत्र चंद्रभान सिंह राजपूत के रूप में हुई है। पुलिस व सेना की पूछताछ में युवक ने बताया कि उसके परिवार से कुछ लोग सेना में हैं। बचपन से वह भी आर्मी अधिकारी बनना चाहता था। इसलिए उसने शौक में वर्दी पहनी और बाजार में मिलने वाले पिस्टल जैसा दिखने वाला लाइटर खरीदा था। थाना प्रभारी चौहान ने बताया कि शुरूआती जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला है कि युवक आर्मी अधिकारी बनकर कुछ गलत करने का सोच रहा हो।