scriptसेना पुलिस ने पकड़ा फर्जी आर्मी अधिकारी, कैप्टन की वर्दी में नकली पिस्टल लेकर घूम रहा था | Army police caught a fake army officer, he was roaming around in captain's uniform with a fake pistol | Patrika News
सागर

सेना पुलिस ने पकड़ा फर्जी आर्मी अधिकारी, कैप्टन की वर्दी में नकली पिस्टल लेकर घूम रहा था

मकरोनिया क्षेत्र में सेना पुलिस ने एक नकली आर्मी अधिकारी को पकड़ा है। युवक कैप्टन रैंक के अधिकारी की वर्दी पहनकर घूम रहा था, वहीं उसके पास से मिली एक नकली पिस्टल और आई

सागरMay 05, 2025 / 11:06 am

Madan Tiwari

मकरोनिया थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस ने दर्ज किया मामला

सागर. मकरोनिया क्षेत्र में सेना पुलिस ने एक नकली आर्मी अधिकारी को पकड़ा है। युवक कैप्टन रैंक के अधिकारी की वर्दी पहनकर घूम रहा था, वहीं उसके पास से मिली एक नकली पिस्टल और आई कार्ड भी जब्त किया है। सेना पुलिस युवक को पकड़कर मकरोनिया थाना पहुंची, जहां शिकायत पर पुलिस ने सेना की वर्दी का दुरुपयोग पाए जाने पर उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 168 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
मकरोनिया थाना प्रभारी रावेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सेना पुलिस शनिवार की रात एक युवक को पकड़कर लाई थी, जो सेना के कैप्टन की वर्दी में था। सेना पुलिस का कहना था कि उन्होंने युवक को मकरोनिया चौराहे पर स्थित इंडियन कॉफी हाउस से पकड़ा है। सेना पुलिस के सूबेदार डेनी के के ने एक लिखित आवेदन दिया, जिस पर कार्रवाई करते हुए मामला पंजीबद्ध किया है।

– सेना में जाना चाहता था

युवक की पहचान रहली के खमरिया निवासी 22 वर्षीय सौरभ पुत्र चंद्रभान सिंह राजपूत के रूप में हुई है। पुलिस व सेना की पूछताछ में युवक ने बताया कि उसके परिवार से कुछ लोग सेना में हैं। बचपन से वह भी आर्मी अधिकारी बनना चाहता था। इसलिए उसने शौक में वर्दी पहनी और बाजार में मिलने वाले पिस्टल जैसा दिखने वाला लाइटर खरीदा था। थाना प्रभारी चौहान ने बताया कि शुरूआती जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला है कि युवक आर्मी अधिकारी बनकर कुछ गलत करने का सोच रहा हो।

Hindi News / Sagar / सेना पुलिस ने पकड़ा फर्जी आर्मी अधिकारी, कैप्टन की वर्दी में नकली पिस्टल लेकर घूम रहा था

ट्रेंडिंग वीडियो