scriptचंबल ने सागर डिविजन को 170 रन से हराया | Chambal defeated Sagar Division by 170 runs | Patrika News
सागर

चंबल ने सागर डिविजन को 170 रन से हराया

285 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी सागर की टीम अपनी दूसरी पारी में मात्र 114 रन बना पाई।

सागरApr 03, 2025 / 07:37 pm

Rizwan ansari

चंदू सरवटे क्रिकेट मैदान पर आयोजित हो रही एमवाय मेमोरियल प्रतियोगिता में चंबल ने सागर डिविजन को 170 रन से हरा दिया। प्रतियोगिता में ग्रुप सी का तीसरा चार दिवसीय मुकाबला चल रहा था। सागर को कराकर चंबल डिविजन ने फाइनल में अपनी जगह बनाई। बुधवार को 285 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी सागर की टीम अपनी दूसरी पारी में मात्र 114 रन बना पाई। चंबल की ओर से अमन सोलंकी ने सर्वाधिक 165 रन बनाए, जिसके चलते उन्हें मैंन ऑफ द मैच से नवाजा गया, इसके अतरिक्त अभिषेक पाठक ने 76 रन का योगदान दिया। सागर की ओर से सागर शर्मा ने मैच की दोनों इनिंग को मिला के 9 विकेट लिए।

Hindi News / Sagar / चंबल ने सागर डिविजन को 170 रन से हराया

ट्रेंडिंग वीडियो