scriptदुकान खोलकर सिगरेट नहीं दी तो दुकानदार सहित पूरे परिवार को पीटा | crime | Patrika News
सागर

दुकान खोलकर सिगरेट नहीं दी तो दुकानदार सहित पूरे परिवार को पीटा

शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मोतीनगर थाना क्षेत्र में सिगरेट को लेकर हुए विवाद में दुकानदार को उसके परिवार सहित मारपीट का मामला

सागरJan 18, 2025 / 05:08 pm

Rizwan ansari

Crime News
मोतीनगर थाना क्षेत्र में सिगरेट को लेकर हुए विवाद में दुकानदार को उसके परिवार सहित मारपीट का मामला सामने आया है। दुकानदार ने बंद दुकान को खोलने से मना किया तो पांच आरोपी युवकों ने उसके परिवार पर लाठी-डंडा व चाकुओं से हमला कर दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार राजीवनगर वार्ड में 14 जनवरी की रात करीब 11 बजे हरिराम अहिरवार ने अपनी दुकान बंद कर दी थी, तभी आरोपी 20 वर्षीय अजय पटेल, 21 वर्षीय यश सोनी, 25 वर्षीय शानू सोनी, 19 वर्षीय चैतन्य राजपूत और एक अन्य किशोर ने दुकान पर पहुंचकर दुकानदार हरिराम से सिगरेट मांगी। दुकानदार ने कहा कि रात हो जाने के कारण उसने अपनी दुकान बंद कर दी थी, जिसे वह सुबह खोलेगा। दुकानदार द्वारा सिगरेट न देने पर आरोपियों ने चाकू, लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। जब बीच बचाव करने दुकानदार के परिवार के लोग आए तो आरोपियों ने उन्हें भी नहीं बख्सा।
मारपीट में हरिराम अहिरवार, लक्ष्मण अहिरवार, बबली अहिरवार, कमला अहिरवार, ज्योति अहिरवार, विनीता अहिरवार को चोटें आईं। पीडि़त परिवार ने मोतीनगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए सभी आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस ने वारदात में उपयोग किए गए चाकू, डंडा जब्त कर लिए हैं। आरोपी अजय के खिलाफ पूर्व के 4 अपराध दर्ज हैं, जबकि यश सोनी पर 3 और शानू सोनी के खिलाफ एक मामला दर्ज है।

Hindi News / Sagar / दुकान खोलकर सिगरेट नहीं दी तो दुकानदार सहित पूरे परिवार को पीटा

ट्रेंडिंग वीडियो