scriptश्रद्धालुओं का वाहन पलटा, 2 की मौत, 7 घायल | Devotees' vehicle overturned, 2 dead, 7 injured | Patrika News
सागर

श्रद्धालुओं का वाहन पलटा, 2 की मौत, 7 घायल

नरयावली थाना क्षेत्र के लोटनी गांव के लोग नर्मदा स्नान के लिए बरमान गए थे और वहां से लौटते समय हादसा हो गया।

सागरApr 05, 2025 / 05:11 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर नरसिंहपुर जिले के सगरी गांव के पास हुए सड़क हादसे में सागर जिले के 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं वाहन में सवार 7 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए करेली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है। नरयावली थाना क्षेत्र के लोटनी गांव के लोग नर्मदा स्नान के लिए बरमान गए थे और वहां से लौटते समय हादसा हो गया।
बरमान पुलिस चौकी प्रभारी आशीष बोपचे ने बताया कि सागर जिले के नरयावली थाना के लोटनी गांव से ग्रामीण नर्मदा स्नान कर रात में वापस लौट रहे थे, जिनका वाहन सगरी गांव के पास हाइवे पर अचानक पलट गया। कार में 10-11 लोग सवार थे। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल 40 वर्षीय राजेश पुत्र बलराम पटेल व 45 वर्षीय राजू उर्फ राजकुमार पुत्र धन्नालाल रजक को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

यह सात लोग घायल

पुलिस के अनुसार हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं, जिसमें लोटनी गांव निवासी साराराम पुत्र वीरन पटेल, देवेंद्र अहिरवार, भागीरथ कुर्मी, नवनीत कुर्मी, रंजीत अहिरवार, गौरीशंकर सेन व रणवीर राजपूत शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए करेली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल भागीरथ के बेटे कपिल ने बताया कि हादसा कैसे हुआ यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करते हुए जांच में लिया है। वहीं क्षतिग्रस्त वाहन को बरमान पुलिस चौकी में रखवाया गया है।

Hindi News / Sagar / श्रद्धालुओं का वाहन पलटा, 2 की मौत, 7 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो