scriptकई पत्र लिखने के बाद भी बीपीसीएल ने बंद नहीं कराए वाहन, लगातार निकल रहे हैं डंपर | Patrika News
सागर

कई पत्र लिखने के बाद भी बीपीसीएल ने बंद नहीं कराए वाहन, लगातार निकल रहे हैं डंपर

सड़क हो गई है पूरी तरह खराब, पांच गांव के लोग हैं परेशान

सागरJan 10, 2025 / 12:01 pm

sachendra tiwari

Even after writing several letters, BPCL did not stop the vehicles, dumpers are continuously coming out.

इस स्थिति में पहुंच गई है सड़क

बीना. भांकरई, मूडरी के पास बीपीसीएल के पेट्रोकेमिकल प्लांट का निर्माण का कार्य चल रहा है और यहां से निकली प्रधानमंत्री सड़क से 70 टन वजनी वाहन निकाले जा रहे हैं। भारी वाहनों के चलते सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है और ग्रामीणों को निकलने में परेशान होना पड़ रहा है। इस संबंध में बीपीसीएल के अधिकारियों को पत्र भी लिखे जा चुके हैं, लेकिन वाहनों पर रोक नहीं लगी है।
बिल्धई गांव से भांकरई जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क से पांच गांव जुड़े हुए हैं और इस सड़क की क्षमता 8 टन है, लेकिन यहां से इन दिनों 70 टन वजनी डंपर निकल रहे हैं। भारी वाहनों से सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है और इस संबंध में मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महाप्रबंधक ने बीपीसीएल एचओडी एचआर को कई पत्र लिखे हैं। पत्रों में उल्लेख किया गया था कि बिल्धई से भांकरई रोड 8 टन एक्सेल लोड की क्षमता के वाहनों के लिए बनाया गया है, लेकिन रिफाइनरी के विस्तार कार्य के लिए यहां से भारी वाहन निकलने से रोड क्षतिग्रस्त हो गया है। इस रोड से भारी वाहनों का परिवहन बंद कराए जाने के लिए लिखा गया था, लेकिन लगातार वाहन निकल रहे हैं। साथ ही जरूरी होने पर भारी वाहन निकालने के लिए विभाग से अनुबंध करने और सुरक्षा निधि जमा कराए जाने के लिए कहा गया था, लेकिन ऐसा कुछ अभी तक नहीं हुआ है। सड़क खराब होने से ग्रामीणों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। इस संबंध में विभाग के सहायक प्रबंधक एजाज कुरैशी ने बताया कि अभी तक रिफाइनरी के अधिकारियों से पत्रों का कोई जवाब नहीं मिला है और न ही भारी वाहनों को रोका गया है।
थाना प्रभारी को भी दे चुके हैं पत्र
सड़क विकास प्राधिकरण महाप्रबंधक पिछले माह आगासौद थाना प्रभारी को भी पत्र भेज चुके हैं। पत्र के माध्यम से 22 जून 16 को जारी कलेक्टर के आदेश के अनुसाद दंड प्रक्रिया की धारा 133(1)(क) के तहत प्रधानमंत्री सड़क योजनांतर्गत 8 टन भारी वाहन ही निकाले जा सकते हैं। इसके बाद भी आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है, जिससे वैधानिक कार्रवाई की जाए।
कराएंगे संयुक्त जांच
इस मामले में प्रधानमंत्री सड़क योजना और रिफाइनरी के अधिकारियों से संयुक्त रूप से निरीक्षण कराया जाएगा। यदि वहां से भारी निकलने पर रोक नहीं लगी है, तो फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
देवेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीएम, बीना
दिया गया है जवाब
जो भी पत्र संबंधित विभाग से आए थे, उनका जवाब दिया जा चुका है।
नवीन सिंह, एचआर, बीपीसीएल

Hindi News / Sagar / कई पत्र लिखने के बाद भी बीपीसीएल ने बंद नहीं कराए वाहन, लगातार निकल रहे हैं डंपर

ट्रेंडिंग वीडियो