सड़क विकास प्राधिकरण महाप्रबंधक पिछले माह आगासौद थाना प्रभारी को भी पत्र भेज चुके हैं। पत्र के माध्यम से 22 जून 16 को जारी कलेक्टर के आदेश के अनुसाद दंड प्रक्रिया की धारा 133(1)(क) के तहत प्रधानमंत्री सड़क योजनांतर्गत 8 टन भारी वाहन ही निकाले जा सकते हैं। इसके बाद भी आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है, जिससे वैधानिक कार्रवाई की जाए।
इस मामले में प्रधानमंत्री सड़क योजना और रिफाइनरी के अधिकारियों से संयुक्त रूप से निरीक्षण कराया जाएगा। यदि वहां से भारी निकलने पर रोक नहीं लगी है, तो फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
देवेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीएम, बीना
जो भी पत्र संबंधित विभाग से आए थे, उनका जवाब दिया जा चुका है।
नवीन सिंह, एचआर, बीपीसीएल