गणतंत्र दिवस पर जिले का मुख्य कार्यक्रम पीटीसी मैदान पर होगा
– जिले के साथ विकासखंड व ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होंगे कार्यक्रम सागर. गणतंत्र दिवस पर जिला, विकासखंड व ग्राम पंचायत स्तर पर समारोह आयोजित किए जाएंगे और गणतंत्र दिवस समारोह पर रंगारंग कार्यक्रम होंगे। जिला मुख्यालय में पीटीसी मैदान में सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ जिला स्तरीय कार्यक्रम शुरू […]
– जिले के साथ विकासखंड व ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होंगे कार्यक्रम सागर. गणतंत्र दिवस पर जिला, विकासखंड व ग्राम पंचायत स्तर पर समारोह आयोजित किए जाएंगे और गणतंत्र दिवस समारोह पर रंगारंग कार्यक्रम होंगे। जिला मुख्यालय में पीटीसी मैदान में सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ जिला स्तरीय कार्यक्रम शुरू होगा। गणतंत्र दिवस की तैयारियाें को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई, जिसमें कलेक्टर संदीप जीआर ने कहा कि समारोह में आकर्षक परेड के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। समारोह में मुख्यमंत्री के संदेश का मुख्य अतिथि द्वारा वाचन किया जाएगा। समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस वर्ष विद्यार्थियों, एनसीसी कैडेट्स, नेहरू युवा केंद्र व जन अभियान परिषद के सदस्यों द्वारा गणतंत्र दिवस दौड़ का आयोजन किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर संदीप जीआर ने निर्देश दिए कि समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि विकासखंड स्तर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ऐसी नगर परिषदें जो विकासखंड मुख्यालय में स्थित नहीं हैं, वहां नगर परिषद के अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ग्राम पंचायत में सरपंच द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इन समारोहों में ध्वजारोहण के बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक केवी, नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री, अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर जूही गर्ग, एसडीएम विजय डेहरिया समेत अन्य उपस्थित रहे।
Hindi News / Sagar / गणतंत्र दिवस पर जिले का मुख्य कार्यक्रम पीटीसी मैदान पर होगा