वरुथिनी एकादशी, नई पोशाक से हुआ भगवान का श्रृंगार
देव बांके राघवजी मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर, रामबाग मंदिर, देव रसिक बिहारी मंदिर व पशुपतिनाथ मंदिर में भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया।
वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की वरुथिनी एकादशी शतभिषा नक्षत्र एवं ब्रह्म योग में गुरुवार को मनाई गई। शहर के विभिन्न मंदिरों में भगवान का विशेष अभिषेक-पूजन व श्रृंगार किया गया। देव बांके राघवजी मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर, रामबाग मंदिर, देव रसिक बिहारी मंदिर व पशुपतिनाथ मंदिर में भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया। प्राचीन रामबाग मंदिर में भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया। सुबह 10 बजे एकादशी की कथा सुनाई गई। इसके बाद महिला भक्तों ने सामूहिक दीपदान किया। वहीं बड़ा बाजार स्थित देव बांके राघव मंदिर में एकादशी पर युगल सरकार का पंचामृत अभिषेक किया गया और नई पोशाक से भगवान का श्रृंगार हुआ। कोतवाली रोड स्थित देव लक्ष्मी नारायण मंदिर में सुबह 8 बजे से पूजन ,राम रक्षा स्त्रोत पाठ व सहस्त्रार्जन कार्यक्रम हुआ। दोपहर 12 बजे राज भोग आरती में साबूदाने की खीर का भोग लगा। संध्या आरती के बाद महिला मंडल ने रामायण का पाठ किया। शयन आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया।
Hindi News / Sagar / वरुथिनी एकादशी, नई पोशाक से हुआ भगवान का श्रृंगार