चकराघाट निवासी शिक्षक दिलीप कुमार पुत्र राजेंद्र जैन ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि वह आंबेडकर वार्ड में धर्मपुरा स्थित शासकीय माध्यमिक शाला मोहननगर में बतौर प्रभारी पदस्थ हैं। बुधवार शाम करीब 4 बजे शाला परिसर की बाउंड्री के पास दो युवक खड़े थे। जब उनसे शाला परिसर के पास खड़े होने का कारण पूछा तो वह भड़क गए और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। दोनों युवकों को समझाने का प्रयास किया उनमें से एक युवक ने अचानक चाकू से हमला कर दिया। चाकू हाथ में लगा, जिससे करीब 6 इंच लंबा घाव हुआ है। शिक्षक के चिल्लाने की आवाज सुन जब अन्य शिक्षक स्कूल से बाहर आए तो दोनों युवक जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। स्टाफ के लोग घायल प्रभारी शिक्षक को अस्पताल लेकर पहुंचे और उनका इलाज कराया। इसके बाद घायल शिक्षक ने मोतीनगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने खुद के साथ स्कूल के स्टाफ को जान का खतरा बताया है। इसके साथ यह भी आशंका व्यक्त की है कि स्कूल में महिला शिक्षक के साथ नाबालिग छात्राएं भी हैं, जिन्हें बदमाश निशाना बना सकते हैं।