सेरेब्रल पाल्सी से होती समस्याएं
बच्चों को अजीब तरीके से चलनादौरे आना
देखने, बोलने या सुनने की समस्या
जोड़ों में दर्द की समस्याएं
पलटने में दिक्कत का होना
हाथ टेढ़े होना।
हाथ को मुंह तक नहीं ले जा पाना
शरीर के अंगों पर बैलेंस न होना।
बीमारी के प्रमुख कारण
जन्म के समय कम वजन होना।एक महीने से बड़े बच्चों में स्ट्रोक बीमारी का आम कारण होता है।
प्रसव के समय ऑक्सीजन की कमी, 5-10 प्रतिशत बच्चों में प्रमुख कारण।
37 सप्ताह के पहले बच्चे का पैदा होना।
दुर्घटनाओं से आहत बच्चे।
अनुवांशिक।
लकवाग्रस्त व अन्य मरीजों के लिए फिजियोथेरेपी विंग का शुभारंभ
बीते दिन हड्डी रोग विभाग में फिजियोथैरेपी विंग का शुभारंभ किया गया था, जहां सीटीएम मशीन, अल्ट्रासाउंड थेरेपी, इंफ्रारेड थेरेपी, सिंगरवॉल ग्रिप एक्ससाइजेस और वैक्स वाथ आधुनिक मशीनों और डॉ. अर्चना वर्मा और डॉ. श्रुती शर्मा दो फिजियोथेरेपिस्ट की व्यवस्था की गई है। मरीजों की हड्डी के जोड़ों व मांसपेशियों की ताकत वापस लाने में फिजियोथेरेपी मदद करेगी। मांसपेशी, जोड़, हड्डी या नसों में दर्द है तो आधुनिक मशीनों के साथ एक्सरसाइज तकलीफ दूर कर सकता है। मांसपेशियों की ताकत वापिस लाने में यह थेरेपी सहायक होती है।-सेरेब्रल पाल्सी एक लाइलाज बीमारी मानी जाती है। इसमें उचित देखभाल, थेरेपी व समय पर उपचार मिले तो कुछ हद तक बीमारी को रोका जा सकता है, इसलिए बीएमसी में थेरेपी शुरू की गई है, इसके अलावा लकवाग्रस्त व दुर्घटनाओं में घायल मरीजों की मांसपेशियों में ताकत लौटाने के फिजियाथेरेपी सेंटर भी बनाया गया है।
डॉ. पीएस ठाकुर, डीन बीएमसी।