लक्ष्य तय है तो जीवन में कोई बाधा आपको नहीं रोक सकेगी
आरोग्य ध्यानम कार्यक्रम का आयोजन सागर . डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विवि के सामान्य एवं व्यवहारिक भूगोल विभाग ने ग्लैड प्रोग्राम के अंतर्गत आरोग्य ध्यानम कार्यक्रम का आयोजन किया। छात्राओं के लिए उनके मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं समस्या समाधान के बारे में सत्र आयोजन किए गए। कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा […]


आरोग्य ध्यानम कार्यक्रम का आयोजन
आरोग्य ध्यानम कार्यक्रम का आयोजन सागर . डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विवि के सामान्य एवं व्यवहारिक भूगोल विभाग ने ग्लैड प्रोग्राम के अंतर्गत आरोग्य ध्यानम कार्यक्रम का आयोजन किया। छात्राओं के लिए उनके मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं समस्या समाधान के बारे में सत्र आयोजन किए गए। कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि समाज की इस आधी आबादी को जागरूक करना, उसका मार्गदर्शन और आत्मबल बढाना, स्वस्थ, संतुलित और संयमित समाज की ओर अग्रसर होने के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि छात्राओं के पढ़ाई के साथ-साथ अपने कॅरियर को सर्वोच्च शिखर तक ले जाने की ना केवल योजना बनानी है, बल्कि इसके साधना पूर्वक प्रयास भी करने हैं। यदि लक्ष्य तय है तो जीवन में कोई बाधा आपको नहीं रोक सकेगी। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. विनोद भारद्वाज ने कहा कि यह कार्यक्रम फिलहाल विश्वविद्यालय में नियमित पढ़ रहे छात्राओं के लिए है। इसकी मांग को देखते हुए इसे शीघ्र ही बाहरी छात्राओं के मार्गदर्शन व संबल के लिए भी खोला जाएगा। संचालन डॉ. दीपिका वशिष्ठ ने किया।
Hindi News / Sagar / लक्ष्य तय है तो जीवन में कोई बाधा आपको नहीं रोक सकेगी